Air Conditioners के पास लगा है स्मार्ट टीवी तो हो जाएं अलर्ट, बढ़ सकता है यह खतरा

Air Conditioners: अक्सर हम एसी लगवा लेते हैं। लेकिन कभी यह ध्यान नहीं देते हैं कि उसके आसपास कौन सी वस्तुएं पहले से लगी हुई हैं। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा है तो फौरन सावधान हो जाएं। AC के आसापस कोई भी ऐसी चीज नहीं लगी होनी चाहिए, जिससे कूलिंग पर असर पड़े

अपडेटेड Jun 29, 2023 पर 12:37 PM
Story continues below Advertisement
Air Conditioners: अगर AC के पास टीवी लगा हो तो उसे हटा देना चाहिए

Air Conditioners: भीषण गर्मी से निपटने के लिए बहुत से लोग Air Conditioners (AC) का इस्तेमाल करते हैं। इसकी डिमांड दिनों दिन बढ़ती जा रही है। मगर एसी के ज्यादा इस्तेमाल से लोगों के मन में सिर्फ बढ़ते बिजली के बिल की टेंशन भी बढ़ जाती है। वहीं अगर AC के आसपास कोई टीवी या डिवाइस लगी हुई है तो यह AC के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। ऐसे में एसी लगवाते समय कई बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। अगर कुछ गलती हो जाती है तो आपके AC के कूलिंग पर असर पड़ सकता है।

एसी बेहतर तरीके से काम करें। इसके लिए इसकी देखभाल करना बहुत जरूरी है। इसके फिल्टर को हमेशा साफ रखना चाहिए। गर्मी से राहत पाने के लिए एसी को किस मोड पर चलाएं। ऐसी तमाम बातों का ध्यान रखना चाहिए।

AC के पास न लगाएं टीवी


AC जब अपने घर लगवाएं तो कई बातों का ध्यान रखना जरूरी है। जिस दीवार पर आप AC फिट करा रहे हैं। उसके आसपास कोई भी इलेक्ट्रॉनिक या अप्लायंस नहीं लगाना चाहिए। कोई भी हीट पैदा करने वाला और पावर कन्वर्ट करने वाला डिवाइस नहीं लगाना चाहिए। इसमें LED टीवी, कंप्यूटर, जैसी तमाम चीजें शामिल हैं। इन्हें कभी एसी के पास इंस्टॉल नहीं करना चाहिए। टीवी जैसे अप्लायंस को एसी के आस-पास लगाने से एयर कंडीशनर के सिस्टम की परफॉर्मेंस बिगड़ सकती है। इसके साथ-साथ ये यूनिट के इंडोर और आउटडोर दोनों पर खराब असर पड़ सकता है। ऐसे में एसी को हमेशा इन डिवाइस से दूर रखें।

Air Conditioners को इस मोड पर चलाएं, बारिश में उमस भरी गर्मी फौरन होगी दूर, कमरा बन जाएगा लद्दाख

फिल्टर को करें साफ

बारिश के मौसम में एक और चीज का खास तौर से ध्यान देना चाहिए। इसके फिल्टर की सफाई हमेशा करते रहना चाहिए। अगर आप इसे कम से कम दो हफ्तों में नहीं साफ करेंगे, तो धूल और मलबे की मोटी परत फिल्टर पर जम जाएगी। इससे कूलिंग कम हो सकती है। लिहाजा समय-समय पर एसी के फिल्टर को हमेशा साफ करते रहें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।