Credit Cards

Air Conditioner: मूसलाधार बारिश और आंधी के समय क्या AC चला सकते हैं? कई लोगों को नहीं है मालूम

Air Conditioner: एयर कंडीशनर के इस्तेमाल के बारे में कई बातों के बारे में जानना बेहद जरूरी है। जानकारी नहीं होने पर नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। बहुत से लोगों के मन में सवाल उठता रहता है कि जब मूसलाधार बारिश हो रहो और आंधी भी चल रही हो तो क्या AC चला सकते हैं या नहीं। यहां जानिए हर सवाल के जवाब

अपडेटेड Sep 11, 2023 पर 12:52 PM
Story continues below Advertisement
Air Conditioner: जब भी आप AC और अन्य इलेक्ट्रिकल उपकरण का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो उसकी सुरक्षा पर खास तौर से ध्यान देने की जरूरत है

Air Conditioner: इन दिनों देश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है। वहीं कुछ जगह तेज हवाएं भी चल रही हैं। कुछ घरों में बारिश के मौसम में एयर कंडीशनर का इस्तेमाल बंद कर दिया जाता है। वहीं कुछ लोग बारिश होने के बावजूद भी एयर कंडीशनर चलाते हैं। हालांकि लोगों के मन में एक सवाल हमेशा उठता है कि क्या भारी बारिश और आंधी के दौरान क्या एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करना सुरक्षित है। ये एक अहम सवाल है और हम सबको इस बारे में जानना बेहद जरूरी है।

एयर कंडीशनर, चाहे वो विंडो, स्प्लिट या सेंट्रल सिस्टम वाला क्यों न हो। इसे आमतौर पर हल्की बारिश में चलाने में कोई खतरा नहीं होता है। बारिश के समय आउटडोर यूनिट में जमी धूल और गंदगी साफ हो जाती है। इसलिए आप इसे चिंता के बिना चला सकते हैं। हालांकि, भारी बारिश और तूफान के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है।

क्या भारी बारिश में चला सकते हैं AC


अगर मूसलाधार बारिश हो रही है। आंधी भी तेज चल रही है तो कुछ समय के लिए एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करना बंद कर देना चाहिए। कई बार ऐसा होता है कि बारिश और आंधी के दौरान बिजली गिरने का डर बना रहता है। ऐसी स्थिति में एयर कंडीशनर पर अगर बिजली गिर जाए तो यह पूरी तरह से कम करना बंद कर सकता है। इसके अंदर शॉर्ट सर्किट हो जाएगा। अगर बहुत तेज बारिश हो रही हो तब भी आपको एयर कंडीशनर का इस्तेमाल कुछ समय के लिए बंद करना चाहिए। इसके अंदर अगर ज्यादा पानी चला जाए तब की इसकी वायरिंग में दिक्कत आ सकती है। वहीं पूरा का पूरा एयर कंडीशनर खराब हो सकता है। हालांकि ऐसा कम ही होता है। फिलहाल तेज बारिश और आंधी में एयर कंडीशनर को बंद करना ही बेहतर है।

Air Conditioner: AC का पानी यहां न करें कभी इस्तेमाल, एक गलती से लग जाएगा तगड़ा चूना

इलेक्ट्रिक उपकरणों का रखें ध्यान

जब भी आप AC और अन्य इलेक्ट्रिकल उपकरण का इस्तेमाल करते हैं तो इलेक्ट्रिकल सुरक्षा को महत्वपूर्ण बनाए रखना बेहद जरूरी है। अगर आपको लगता है कि वायरिंग में कोई समस्या हो रही है, तो बारिश के दौरान AC को बंद कर दें। फिर इसे शुरू करने से पहले किसी प्रोफेशनल की सहायता लेना जरूरी है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।