Airtel Rupees 99 Plan: Airtel और जियो के प्लान्स को उनकी किफायती कॉलिंग, डेटा, और वैलिडिटी के लिए जाना जाता है। ये कंपनियां ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए प्लान्स लेकर आती रहती है। अगर एयरटेल के ग्राहक सिर्फ वैलिडिटी को बनाए रखने के लिए प्लान्स ढूंढ रहे तो 99 रुपये का प्लान आपके काम आ सकता है। ये प्लान आपकी जरूरत और बजट दोनों को फिट हो जाएगा।
जियो और एयरटेल के सस्ते प्लान
Jio और Airtel अपने ग्राहकों के लिए सस्ते प्लान लेकर आते रहते हैं। यहां हम एयरटेल के 99 रुपये के प्लान की तुलना रिलायंस जियो के 91 रुपये के प्लान से कर रहे हैं। यहां कीमत के साथ बेनेफिट्स के बारे में बता रहे हैं कि ये प्लान एक दूसरे से कितने अलग है और किसमें ज्यादा फायदे मिल रहे हैं।
Airtel का 99 रुपये का प्लान
एयरटेल का 99 रुपये का प्रीपेड प्लान एक स्मार्ट रिचार्ज प्लान है। इस प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है। ये प्लान उन लोगों की जरूरतों को देखकर बनाया गया है जो कम खर्च में वैलिडिटी को बनाए रखना चाहते हैं। ये प्लान इतना सस्ता है कि बजट में आसानी से फिट हो जाता है। इस प्रीपेड प्लान में 1 पैसा प्रति सेकंड का टॉकटाइम और 200MB डेटा मिलता है। इस प्लान में SMS नहीं मिलते। इसमें 99 रुपये का टॉकटाइम मिलता है।
रिलायंस जियो का 91 रुपये के प्रीपेड प्लान स्मार्ट और खिफायती प्लान है। जियोफोन के 91 रुपये के प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है। प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग, 50 एसएमएस और 28 दिनों के लिए कुल 3 जीबी डेटा मिलता है। साथ ही JioTV, JioCinema, JioSecurity, JioCloud जैसे जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है। साथ ही यह प्लान अनलिमिटिड फ्री वॉयस कॉलिंग सुविधा से भी लैस है।