Multibagger Stock: इस प्रीमियम टाइल कंपनी ने 63 गुना बढ़ाई निवेशकों की पूंजी, अब 40% तेजी के आसार

Multibagger Stock: फर्श और दीवालों के लिए प्रीमियम टाइल बनाने वाली दिग्गज कंपनी सोमानी सेरामिक्स (Somany Ceramics) ने निवेशकों की पूंजी बेतहाशा बढ़ाई है और मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसमें आगे 40 फीसदी तेजी का रूझान दिख रहा है

अपडेटेड Nov 12, 2022 पर 2:16 PM
Story continues below Advertisement
मजबूत रिटेल डिस्ट्रीब्यूशन, प्रोडक्ट मिक्स में सुधार और वर्किंग कैपिटल पर सख्ती के दम पर Somany Ceramics को लेकर एचडीएफसी सिक्योरिटीज का रूझान पॉजिटिव है।

Multibagger Stock: फर्श और दीवालों के लिए प्रीमियम टाइल बनाने वाली दिग्गज कंपनी सोमानी सेरामिक्स (Somany Ceramics) के शेयर इस साल करीब 43 फीसदी गिरे हैं। हालांकि लांग टर्म में इसने निवेशकों की पूंजी बेतहाशा बढ़ाई है और मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसमें आगे 40 फीसदी तेजी का रूझान दिख रहा है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने सोमनी सेरामिक्स में निवेश के लिए 740 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है जो मौजूदा भाव से 40 फीसदी अपसाइड है। इसके शेयर बीएसई पर 11 नवंबर को 528.70 रुपये के भाव (Somany Ceramics Share Price) पर बंद हुए।

एक्सपर्ट्स क्यों लगा रहे हैं दांव

मजबूत रिटेल डिस्ट्रीब्यूशन, प्रोडक्ट मिक्स में सुधार और वर्किंग कैपिटल पर सख्ती के दम पर सोमनी सेरामिक्स को लेकर एचडीएफसी सिक्योरिटीज का रूझान पॉजिटिव है। एनालिस्ट्स का मानना है कि जून 2022 तिमाही में 20 फीसदी क्षमता विस्तार के दम पर कंपनी की हेल्दी वॉल्यूम ग्रोथ आगे भी मजबूत बनी रहने वाली है।


Five Star Business Finance IPO: नहीं मिला शानदार रिस्पांस तो खारिज हो जाएगा आईपीओ? जानिए क्या है नियम और क्या पहले भी ऐसा हुआ है

अगली तिमाही यानी जुलाई-सितंबर 2022 में गैस महंगा होने के चलते वॉल्यूम में मामूली गिरावट रही और मार्जिन सिकुड़ा है लेकिन अक्टूबर 2022-मार्च 2023 छमाही में इसमें तेजी के आसार दिख रहे हैं। ऐसे में एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इसमें निवेश के लिए 740 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग दी है।

मल्टीबैगर साबित हुआ है Somany Ceramics

सोमनी सेरामिक्स के शेयर 23 जनवरी 2009 को 8.40 रुपये के भाव (Somany Ceramics Share Price) पर थे। यह अब बढ़कर 528.70 रुपये के भाव पर पहुंच चुका है। इसका मतलब हुआ कि जनवरी 2009 में लगाए हुए 1 लाख रुपये करीब तेरह वर्षों में 63 गुना बढ़कर 63 लाख रुपये की पूंजी बन गई।

बड़ा खुलासा: दिवालिया होने की कगार पर FTX, ग्राहकों के कम से कम 100 करोड़ डॉलर कहां गए, कोई जानकारी नहीं

पिछले साल 17 नवंबर 2021 को इसके शेयर 952.45 रुपये के भाव पर थे जो एक साल का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है। इसके बाद शेयरों में बिकवाली के चलते अगले साल 23 जून 2022 को यह 46 फीसदी की गिरावट के साथ 512.50 रुपये के भाव पर फिसल गया। हालांकि इसके बाद उतार-चढ़ाव के बीच यह करीब 3% रिकवर हो चुका है और एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह 40 फीसदी मजबूत हो सकता है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Jeevan Deep Vishawakarma

Jeevan Deep Vishawakarma

First Published: Nov 12, 2022 2:16 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।