Five Star Business Finance IPO: नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस के आईपीओ को महज 70 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिले। सिर्फ क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा ही ओवरसब्सक्राइब हो सका। ऐसे में इस आईपीओ में पैसे लगाने वाले निवेशकों का सवाल यही है कि क्या उन्हें शेयर मिलेंगे या नहीं क्योंकि सेबी के नियमों के मुताबिक 90 फीसदी से कम सब्सक्रिप्शन मिलने पर आईपीओ खारिज हो जाता है। हालांकि फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस आईपीओ को लेकर नियमों में थोड़ी ढील हैं क्योंकि यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का है और इसके तहत कोई भी नया शेयर नहीं जारी होगा।
सेबी के नियमों के मुताबिक अगर किसी आईपीओ के लिए कम से कम 90 फीसदी बिड नहीं मिलते हैं तो इसे लाने वाली कंपनी को इश्यू बंद होने के छह दिनों के भीतर पूरी सब्सक्रिप्शन राशि को अनब्लॉक करना होगा यानी कि बिडर्स के पैसे लौटाने होंगे। इस पर कंपनी को ब्याज नहीं चुकाना होगा और इसमें एंकर निवेशकों के पैसे भी शामिल हैं। हालांकि अगर इस दौरान पैसा नहीं लौटाया गया तो कंपनीज (प्रॉस्पेक्टस एंड अलॉटमेंट ऑफ सिक्योरिटीज) रूल्स, 2014 के तहत कंपनी और कंपनी के हर निदेशक को 15 फीसदी सालाना की दर से ब्याज भी देना होगा।
सिक्योरीटज कांट्रैक्ट्स (रेगुलेशन) रूल्स के रूल 19(2) (बी) के तहत एक और प्रावधान ये है कि अगर इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) का है तो मिनिमम सब्सक्रिप्शन का नियम नहीं लागू होगा। ऑफर फॉर सेल इश्यू के अंडरसब्सक्रिप्शन के मामले में जैसा कि फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस में है, इक्विटी शेयरों की बिक्री पहले भी हो सकती है। इसका मतलब हुआ कि आईपीओ निवेशकों को शेयर जारी होंगे।
इससे पहले वर्ष 2019 में स्टर्लिंग एंड विल्सन सोलर (Sterling and Wilson Solar IPO) का आईपीओ महज 85 फीसदी सब्सक्राइब हुआ था लेकिन इसके शेयर घरेलू मार्केट में लिस्ट हुए। वहीं पिछले साल 2021 में राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली कंपनी स्टार हेल्थ आईपीओ (Star Health IPO) को भी महज 79 फीसदी बिड प्राप्त हुए। इसके भी शेयरों की लिस्टिंग हुई।
Five Star Business Finance आईपीओ की डिटेल्स
फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस का 1960 करोड़ रुपये का आईपीओ 9-11 नवंबर के बीच खुला था। इस इश्यू के लिए 450-474 रुपये का प्राइस बैंड और 31 शेयरों का लॉट साइज फिक्स किया गया था। क्यूआईबी का कोटा 1.77 गुना, एनआईआई का 0.61 गुना और रिटेल कोटा 0.11 गुना सब्सक्राइब हुआ। ओवरऑल यह इश्यू 0.70 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ है।
Five Star Business Finance के बारे में
1984 में शुरू हुई यह कंपनी कारोबारी लोन देती है। जून 2022 तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक आठ राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में इसकी 311 शाखाएं हैं। वित्त वर्ष 2021-22 में इसकी टोटल इनकम सालाना आधार पर 19.49 फीसदी बढ़कर 1,256.16 करोड़ रुपये रही। वहीं इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 358.99 करोड़ रुपये से बढ़कर 453.54 करोड़ रुपये हो गया।