ATM मशीन से पैसा निकालने के अलावा कर सकते हैं ये काम, चेक करें सर्विस की पूरी लिस्ट

आप एटीएम से नकदी निकालने के अलावा और भी कई सारे नॉन फाइनेंशियल काम कर सकते हैं। बता दें कि पैसा निकालने के अलावा आप कई सारे और काम भी एटीएम मशीन के जरिए कर सकते हैं। बता दें कि एटीएम एक तरह की कंप्यूटराइज्ड मशीन है जो बैंक ग्राहकों को कई सारी सर्विस मुहैया कराती है

अपडेटेड Aug 20, 2023 पर 2:58 PM
Story continues below Advertisement
ऑटोमेटेड टेलर मशीन यानी ATM का प्रयोग ज्यादातर कैश या पैसा निकालने के लिए ही किया जाता है

ऑटोमेटेड टेलर मशीन यानी ATM का प्रयोग ज्यादातर कैश या पैसा निकालने के लिए ही किया जाता है। हालांकि आप एटीएम से नकदी निकालने के अलावा और भी कई सारे नॉन फाइनेंशियल काम कर सकते हैं। बता दें कि पैसा निकालने के अलावा आप कई सारे और काम भी एटीएम मशीन के जरिए कर सकते हैं। बता दें कि एटीएम एक तरह की कंप्यूटराइज्ड मशीन है जो बैंक ग्राहकों को कई सारी सर्विस मुहैया कराती है। ऐसे में आइये जान लेते हैं कि एटीएम मशीन के जरिए आप कौन कौन से काम कर सकते हैं।

बैलेंस चेक करना और मिनी स्टेटमेंट निकालना

एटीएम मशीन से आप अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके अलवा आप इससे अपने अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट भी निकाल सकते हैं। मिनी स्टेटमेंट में आपके पिछले 10 ट्रांजैक्शन की जानकारी होती है।


कार्ड टू कार्ड ट्रांसफर

ATM कार्ड से आप कार्ड टू कार्ड ट्रांसफर भी कर सकते हैं। ATM की कार्ड टू कार्ड ट्रांसफर सर्विस के जरिए आप किसी को भी 40,000 रुपये तक ट्रांसफर कर पाएंगे। हालांकि कार्ड टू कार्ड ट्रांजैक्शन की कोई लिमिट नहीं है।

क्रेडिट कार्ट से पेमेंट

आप एटीएम के जरिए अपने क्रेडिट कार्ड बिल का भी भुगतान कर सकते हैं।

अकाउंट्स में पैसा ट्रांसफर करना

आप एटीएम मशीन के जरिए आप अपने अकाउंट्स के बीच पैसा भी ट्रांसफर कर सकते हैं। आप एक कार्ड के जरिए मैक्सिमम 16 अकाउंट्स लिंक किए जा सकते हैं।

लाइफ प्रीमियम भुगतान

किसी भी बैंक एटीएम का उपयोग करके अपने जीवन बीमा प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं। एलआईसी, एचडीएफसी लाइफ और एसबीआई लाइफ जैसे बीमाकर्ताओं ने एटीएम के माध्यम से प्रीमियम भुगतान की सुविधा के लिए बैंकों के साथ समझौता किया है। बस पॉलिसी नंबर अपने पास रखें।

DCB Bank ने FD पर घटाया इंटरेस्ट रेट, जानें अब किस हिसाब से मिल रहा है रिटर्न

चेक बुक रिक्वेस्ट

आप एटीएम मशीन के जरिए अपनी चेक बुक के लिए भी रिक्वेस्ट कर सकते हैं। हालांकि आपको ब्रांच में अपना रजिस्टर्ड पता बदलना याद रखना होगा।

ATM पर करेंसी कंवर्जन

एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों के अनुसार, डायनेमिक करेंसी कन्वर्जन (DCC) एक विदेशी को एटीएम पर सटीक राशि देखने में मदद करता है जो विदेश में उसके बैंक खाते से डेबिट किया जाएगा।

बिल पेमेंट

आप अपने बिल के भुगतान के लिए एटीएम मशीन का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए पहले आपको जहां पर बिल पे करना है उसकी वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।

मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन

आप एटीएम से मोबाइल बैंकिंग के लिए भी रजिस्ट्रेश कर सकते हैं। इसके बाद आपने मोबाइल के जरिए बैंकिंग सर्विस का फायदा उठा सकते हैं।

पिन बदलना

आप एटीएम मशीन से अपने कार्ड का पिन भी बदल सकते हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।