डीसीबी बैंक (DCB Bank) ने अपने सामान्य ग्राहकों के लिए चुनिंदा अवधि की एफडी पर दिए जाने वाले इंटरेस्ट रेट पर 50 बेस प्वाइंट की कटौती कर दी है। डीसीबी बैंक की ऑफीशियल वेबसाइट के मुताबिक यह नई इंटरेस्ट रेट 11 अगस्त 2023 के प्रभावी होंगी। डीसीबी बैंक के अलावा एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, पीएनबी, इंडसइंड जैसे बड़े बैंकों ने भी पिछले दो महीनों में चुनिंदा अवधि पर एफडी दरों में कटौती की है।
अब कितना मिल रहा है इंटरेस्ट रेट
ताजा बदलावों के बाद डीसीबी बैंक सामान्य ग्राहकों को 7.75% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 8.50% की उच्चतम एफडी ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। बैंक 7 दिनों से 45 दिनों में मेच्योर होने वाली एफडी पर 3.75% और 46 दिनों से 90 दिनों के बीच की अवधि पर 4.00% का इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है। वहीं 91 दिनों से लेकर 6 महीने से कम समय में मेच्योर होने वाली एफडी पर यह बैंक 4.75% और 6 महीने से 10 महीने से कम समय में मेच्योर होने वाली एफडी पर यह बैंक 6.25 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट ऑफर कर रहा है।
इस अवधि पर मिल रहा 7 फीसदी से ज्यादा ब्याज
वहीं डीसीबी बैंक (DCB Bank) 10 से 15 महीने की अवधि की एफडी पर 7.25 फीसदी जबकि 15 महीने से 700 दिन से कम की एफडी पर 7.50 फीसदी के हिसाब से ब्याज ऑफर कर रहा है। वहीं 700 दिनों से लेकर 36 महीने के बीच की अवधि के लिए बैंक अब 8 फीसदी के बजाय 7.75 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट दे रहा है। वहीं डीसीबी बैंक द्वारा 36 महीने से अधिक से 60 महीने से कम की मेच्योरिटी वाली जमाओं के लिए दी जाने वाली ब्याज दर 7.75% से 7.50% है। 60 महीने से 120 महीने से अधिक की अवधि के लिए बैंक अब 50 आधार अंकों की गिरावट के साथ 7.75% से 7.25% की पेशकश कर रहा है। हालांकि डीसीबी बैंक ने सीनियर सिटीजन्स को दिए जाने वाले ब्याज में किसी भी तरह की कोई कटौती नहीं की है।