Credit Cards

ATM कार्ड में लिखा यह नंबर फौरन मिटा दें, नहीं तो लग सकता है तगड़ा चूना, RBI दे चुका है चेतावनी

ATM Card: इन दिनों साइबर अपराधों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। छोटी सी गलती से आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है। वहीं जब बात एटीएम कार्ड और क्रेडिट कार्ड की हो तो आपको कुछ ज्यादा ही सतर्कता बरतनी चाहिए। यह कार्ड सीधे आपके बैंक अकाउंट से जुड़े होते हैं। इसमें लिखे कुछ ऐसे नंबर हैं, जिसे तुरंत मिटा देना चाहिए

अपडेटेड Jan 09, 2025 पर 3:32 PM
Story continues below Advertisement
ATM Card: किसी भी प्लेटफॉर्म में अपना डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड नहीं सेव करना चाहिए। इससे आर्थिक नुकसान हो सकता है।

अगर आपका बैंक में अकाउंट है तो आपको उसके साथ डेबिट कार्ड यानी ATM कार्ड भी मिला होगा। ऐसे में बहुत से लोग डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते होंगे। ATM कार्ड का इस्तेमाल सावधानी पूर्वक इस्तेमाल करना चाहिए। एक छोटी सी गलती से तगड़ा नुकसान हो सकता है। वैसे भी आज के दौर में साFबर अपराधियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में एक गलती से आपका पूरा बैंक अकाउंट खाली हो सकता है। लिहाजा बैंक अकाउंट से जुड़ी हर चीज को लेकर सावधान रहने की जरूरत है। खासतौर से बात जब ATM Card या क्रेडिट कार्ड की हो तो सावधानी और ज्यादा बढ़ जाती है।

दरअसल इसमें एटीएम कार्ड के आगे वाले हिस्से पर 16 अंकों के नंबर लिखे होते हैं। कई कार्ड में नाम और एक्सपायरी डेट भी लिखी होती है। लेकिन, कार्ड के पीछे एक तीन अंक का नंबर लिखा होता है। कई लोग इस तीन अंक के नंबर पर ध्यान नहीं देते हैं। लेकिन ये बहुत ही काम का होता है और इसका खास ध्यान रखना होता है।

ATM कार्ड में CVV नंबर को मिटाएं


ATM कार्ड या क्रेडिट कार्ड के पीछे 3 अंकों का एक नंबर लिखा रहता है। इस Card Verification Value (CVV) नंबर कहते हैं। कहीं भी पेमेंट करने पर इस नंबर की जरूरत पड़ती है। बिना इस नंबर के वेरिफाई नहीं होता। ऐसे में अगर ये नंबर कार्ड की जानकारी के साथ किसी फ्रॉड के हाथों में लग गया तो आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है। यही वजह है कि आरबीआई ने कहा है कि हमेशा अपने कार्ड पर लिखे CVV नंबर को छिपा कर रखना चाहिए या फिर संभव हो तो उसे कहीं नोट कर लें और कार्ड से मिटा दें। जिससे कभी कार्ड खो जाए या किसी गलत हाथों में पड़ जाए तो आर्थिक नुकसान नहीं होगा।

किसी भी प्लेटफॉर्म में ATM कार्ड नहीं करें सेव

वहीं ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए किसी भी प्लेटफॉर्म में एटीएम कार्ड सेव करने से बचना चाहिए। बता दें कि कहीं भी ऑनलाइन पेमेंट करने पर पूछा जाता है कि जल्दी पेमेंट करने के लिए क्या आप कार्ड की डेल सेव करना चाहते तो ऐसा नहीं करना चाहिए। इसकी वजह ये है कि अगर प्लेटफॉर्म सुरक्षित नहीं रहा तो फिर तगड़ा चूना लगने का खतरा बना रहता है।

एटीएम कार्ड पर मिलता है फ्री इंश्योरेंस

किसी भी बैंक के एटीएम कार्ड का अगर 45 से अधिक दिनों तक इस्तेमाल कर चुके हैं तो फ्री इंश्योरेंस सुविधा हासिल कर सकते हैं। इनमें दुर्घटना बीमा और जीवन बीमा दोनों ही शामिल है। अब इन दोनों स्थिति में इंश्योरेंस क्लेम कर सकेंगे। कार्ड की कैटेगरी के अनुसार रकम तय की गई है।

SBI अपने Gold एटीएम कार्ड होल्डर को 4 लाख (death on air), 2 लाख (non-air) का कवर देता है। वहीं, Premium कार्ड होल्डर को 10 लाख (death on air), 5 लाख (non-air) का कवर देता है। HDFC Bank, ICICI, Kotak Mahindra Bank समेत तमाम बैंक अपने डेबिट कार्ड पर अलग—अगल राशि की कवर मुहैया कराते हैं। कुछ डेबिट कार्ड 3 करोड़ रुपये तक फ्री एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवरेज देते हैं। यह इंश्योरेंस कवरेज फ्री में दिया जाता है। इसमें बैंक की ओर से कोई अतिरिक्त डॉक्यूमेंट्स नहीं मांगे जाते हैं।

Amazon की 13 जनवरी से शुरू हो रही Great Republic Day Sale 2025,ऑफर्स जानें और शॉपिंग लिस्ट करें तैयार

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।