Bank Holidays August 2022: अगस्त में 18 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक कर लें पूरी लिस्ट

अगस्त के महीने में त्योहारों और छुट्टियों के कारण 18 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। अगस्त में जन्माष्टमी, रक्षाबंधन, 15 अगस्त, गणेश चतुर्थी जैसे त्योहार और दिवस के कारण छुट्टियां ज्यादा है

अपडेटेड Jul 23, 2022 पर 7:06 PM
Story continues below Advertisement
अगस्त में 18 दिन बंद रहेंगे बैंक।

Bank Holidays August 2022: आठ दिन बाद अगस्त का महीना शुरू हो जाएगा। अगस्त के महीने में त्योहारों और छुट्टियों के कारण 18 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। अगस्त में जन्माष्टमी, रक्षाबंधन, 15 अगस्त, गणेश चतुर्थी जैसे त्योहार और दिवस के कारण छुट्टियां ज्यादा है। अगस्त में 15 अगस्त के समय एक लॉन्ग वीकेंड भी आएगा। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) हर साल बैंक हॉलिडे कैलेंडर जारी करता है जिसमें हर राज्य में होने वाली बैंक छुट्टी की जानकारी होती है। इस कैलेंडर में उन बैंकों के बारे में बताया गया है जिनमें बैंक ब्रांच राज्यों में विशेष तिथियों पर बंद रहेंगे। आइए जानते हैं पूरी लिस्ट..

 

अगस्त 2022 में 18 दिन बंद रहेंगे बैंक 


1 अगस्त: द्रुक्पा त्शे-ज़ी उत्सव (केवल सिक्किम)

7 अगस्त - रविवार

8 अगस्त: मुहर्रम (केवल जम्मू और कश्मीर)

9 अगस्त: मुहर्रम (अगरतला, अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, हैदराबाद, जयपुर, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर और रांची में)

11 अगस्त: रक्षा बंधन

12 अगस्त: रक्षा बंधन

13 अगस्त: देशभक्त दिवस (इंफाल), दूसरा शनिवार

14 अगस्त - रविवार

15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस

16 अगस्त: पारसी नव वर्ष (बेलापुर, मुंबई और नागपुर)

18 अगस्त: जन्माष्टमी (भुवनेश्वर, देहरादून, कानपुर और लखनऊ)

19 अगस्त: शुक्रवार, जन्माष्टमी

20 अगस्त: श्री कृष्ण अष्टमी (केवल हैदराबाद)

21 अगस्त - रविवार

27 अगस्त - चौथा शनिवार

28 अगस्त - रविवार

29 अगस्त: श्रीमंत शंकरदेव की तिथि (केवल गुवाहाटी)

31 अगस्त: गणेश चतुर्थी/विनायक चतुर्थी (अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर और पणजी में)

RBI ने जारी की छुट्टियों की लिस्ट

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक राज्यों की छुट्टियों की लिस्ट अलग-अलग है। ये त्योहार या छुट्टी खास अवसरों पर निर्भर करते हैं। ये छुट्टियां सभी राज्यों में लागू नहीं होती। राज्यों में होने वाले त्योहार या दिवस पर निर्भर करती है।

ऑनलाइन बैंकिंग से निपटा सकते हैं काम

छुट्टियों के दौरान ग्राहक ऑनलाइन बैंकिंग, फोन बैंकिंग, यूपीआई के जरिए काम निपटा सकते हैं। अगर आपको बैंक ब्रांच जाकर काम निपटाना है तो बैंक हॉलिडे की लिस्ट जरूर चेक कर लें।

डोनाल्ड ब्रैडमैन के मुकाबले बेहतर तरीके से रिटायर हो रहे प्रशांत भाई: नीलेश शाह

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 23, 2022 7:06 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।