Credit Cards

Bank of Baroda ने लाया खास अकाउंट, मिनिमिम बैलेंस मेंटेन करने की झंझट खत्म

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda-BoB) ने शुक्रवार 27 अक्टूबर को एक खास सेविंग्स अकाउंट- bob Lite Savings Account (बीओबी लाइट सेविंग्स अकाउंट) लॉन्च किया। इस अकाउंट की खास बात है कि यह लाइफटाइम जीरो बैलेंस सेविंग्स अकाउंट है। बैंक ने इसे फेस्टिव सीजन 'बीओबी के संग त्योहार की उमंग' के तहत पेश किया है। इस अकाउंट में न्यूनतम बैलैंस बनाए रखने की बाध्यता नहीं है

अपडेटेड Oct 28, 2023 पर 4:44 PM
Story continues below Advertisement
bob Lite Savings Account जीरो बैलेंस अकाउंट है। इसे 10 साल से अधिक उम्र का कोई भी शख्स खुलवा सकता है।

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda-BoB) ने शुक्रवार 27 अक्टूबर को एक खास सेविंग्स अकाउंट- bob Lite Savings Account (बीओबी लाइट सेविंग्स अकाउंट) लॉन्च किया। इस अकाउंट की खास बात है कि यह लाइफटाइम जीरो बैलेंस सेविंग्स अकाउंट है। बैंक ने इसे फेस्टिव सीजन 'बीओबी के संग त्योहार की उमंग' के तहत पेश किया है। इस अकाउंट में न्यूनतम बैलैंस बनाए रखने की बाध्यता नहीं है। इस खाते में ग्राहकों की जरूरतों के मुताबिक कुछ और खासियतें जोड़ी गई हैं। इसके तहत तिमाही आधार पर मामूली बैलेंस मेंटेन कर लाइफटाइम के लिए फ्री में रूपे प्लेटिनम डेबिट कार्ड (RuPay Platinum Debit Card) हासिल किया जा सकता है। इसके अलावा कुछ अकाउंटहोल्डर्स लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड भी हासिल कर सकते हैं।

bob Lite Savings Account की खास बातें

यह जीरो बैलेंस अकाउंट है। इसे 10 साल से अधिक उम्र का कोई भी शख्स खुलवा सकता है। हालांकि 10-14 वर्ष के अकाउंटहोल्डर्स के एकल खाते के मामले में किसी भी दिन खाते में अधिकतम बकाया शेष 10 हजार रुपये से अधिक नहीं होना चाहिए। फ्री रुपे प्लेटिनम डेबिट कार्ड की बात करें तो मेट्रो शहरों में 3000 रुपये, अर्द्ध-शहरी इलाकों में 2 हजार रुपये और ग्रामीण इलाकों में 1 हजार रुपये का तिमाही बैलेंस शीट बनाए रखने की जरूरत पड़ेगी। अगर यह बैंलेस मेंटेन नहीं हो पाता है तो सालाना जुर्माना देना होगा। एक वित्त वर्ष में चेक के 30 पन्ने फ्री मिलेंगे।


एक घर के लिए 8 घंटे लाइन में लगे रहे लोग! वीडियो हुआ वायरल

इस फेस्टिव सीजन शॉपिंग पर ऑफर का उठा सकते हैं फायदा

बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए इस फेस्टिव सीजन कई ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। इसके लिए बैंक ने इलेक्ट्रॉनिक्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ट्रैवल, फूड, फैशन, मनोरंजन, लाइफस्टाइल, किराना और स्वास्थ्य जैसी कैटेगरी में कई ब्रांड्स के साथ टाई अप किया है। यह फेस्टिव ऑफर इस साल के आखिरी यानी 31 दिसंबर 2023 तक चलेगा। यह ऑफर रिलायंस डिजिटल, क्रोमा, मेकमायट्रिप, एमेजॉन, बुकमायशो, मिंत्रा, स्विगी, जोमैटो समेत कई ब्रांडों पर उपलब्ध है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।