इन दिनों बहुत से लोग नौकरी छोड़कर खेती की ओर रूख कर रहे हैं। बहुत से लोग बिजनेस की ओर भी मुड़ रहे हैं। वैसे भी बिजनेस के लिए सरकार की ओर से प्रोत्साहित भी किया जाता है। सरकार की ओर से कई ऐसी योजनाएं हैं, जिनमें बिजनेस के लिए पैसे मिलते हैं। बिहार के बेगुसराय में किसान संतोष यादव ने भी कुछ ऐसा ही किया। उन्होंने मधुमक्खी पालन (Bee keeping) का बिजनेस शुरू किया। संतोष ने इस बिजनेस की शुरुआत 21 बॉक्स से की थी। आज इस बिजनेस के जरिए सालाना 10 लाख रुपये से ऊपर कमा रहे हैं।
आजकल मधुमक्खी पालन का बिजनेस काफी फायदेमंद साबित हो रहा है। यह एक ऐसा बिजनेस है, जिसे लोग मोटी कमाई करने के लिए करते हैं। इससे किसानों की पैदावार भी बढ़ती है। यह कम खर्चीला घरेलू उद्योग है। जिसे कोई भी कर सकता है।
बेगुसराय में किसान ने मधुमक्खी पालन के बिजनेस से कर दिया कमाल
मधुमक्खी पालन शुरू करने के लिए लोगों को सरकार का भी सहयोग मिलता है। ऐसे ही बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले संतोष यादव ने बेगुसराय के मंझौल गांव मधुमक्खी पालन का बिजनेस शुरू किया। संतोष ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए कहा कि वो इस बिजनेस को पिछले 4 साल से कर रहे हैं। शुरुआती दौर में इस बिजनेस को 21 बॉक्स में मधुमक्खी पालन का बिजनेस शुरू किया था। संतोष ने बताया कि उसने गांव के अन्य किसानों को देखकर मधुमक्खी पालन का काम शुरू किया। कई जगह से आर्थिक सहायता पाने की कोशिश की, लेकिन कहीं से कोई सहायता नहीं मिली। आज मधुमक्खी पालन के 1000 बॉक्स हैं। इसकी कीमत करीब 1 लाख रुपये है। 15 दिन में मधुमक्खी से मोध तैयार हो जाता है। एक बॉक्स में करीब 15 किलो शहद तैयार हो जाता है।
सालाना होती है 10 लाख की कमाई
संतोशष ने बताया कि एक किलो शहद की कीमत 70 रुपये से लेकर 100 रुपये तक मिलते हैं। होलसेल कारोबारी ही हमसे शहद ले जाते हैं। 1000 बॉक्स में शहद बनाने में करीब 3 लाख रुपये खर्च होते हैं। इससे साल भर में 10 लाख तक की कमाई हो जाती है।
मधुमक्खी पालन करते समय इन बातों का रखें ध्यान
मधुमक्खी पालन के लिए आप स्थानीय मधुमक्खी पालन संघ में शामिल हो सकते हैं। मधुमक्खी पालन के लिए ऐसी जगह का चुनाव करें, जहां फूलों की पर्याप्त मात्रा हो। शांत जगह पर मधुमक्खी पालन करना सही रहेगा। मधुमक्खी पालन कर आप हर साल लाखों का मुनाफा कमा सकते हैं। ऐसा करने पर आपको लागत भी कम आएगी और मुनाफा भी शानदार होगा।