इन दिनों बहुत से लोग नौकरी छोड़कर खेती की ओर रूख कर रहे हैं। बहुत से लोग बिजनेस की ओर भी मुड़ रहे हैं। वैसे भी बिजनेस के लिए सरकार की ओर से प्रोत्साहित भी किया जाता है। सरकार की ओर से कई ऐसी योजनाएं हैं, जिनमें बिजनेस के लिए पैसे मिलते हैं। बिहार के बेगुसराय में किसान संतोष यादव ने भी कुछ ऐसा ही किया। उन्होंने मधुमक्खी पालन (Bee keeping) का बिजनेस शुरू किया। संतोष ने इस बिजनेस की शुरुआत 21 बॉक्स से की थी। आज इस बिजनेस के जरिए सालाना 10 लाख रुपये से ऊपर कमा रहे हैं।