Get App

शेयर बाजार में इन 6 कारणों से तेजी, सेंसेक्स 450 अंक उछला, निफ्टी भी 24,850 के पार

Share Market Rise: भारतीय शेयर बाजार आज 8 अगस्त को मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार करते दिखाई दिए। सेंसेक्स कारोबार में करीब 300 अंकों तक उछल गया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत को लेकर बदले सुर और ग्लोबल बाजारों से मिले मजबूत संकेत से बाजार के सेंटीमेंट को मजूबत मिली है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स सेंसेक्स 296.26 अंक चढ़कर 81,007.02 पर पहुंच गया

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 08, 2025 पर 3:52 PM
शेयर बाजार में इन 6 कारणों से तेजी, सेंसेक्स 450 अंक उछला, निफ्टी भी 24,850 के पार
Share Market Rise: भारत फोर्ज और अशोक लीलैंड के शेयरों में 4% तक की तेजी देखने को मिली

Share Market Rise: भारतीय शेयर बाजार आज 8 अगस्त को मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार करते दिखाई दिए। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 450 अंक तक उछल गया। वहीं निफ्टी बढ़कर 24875 तक पहुंच गया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत को लेकर बदले सुर और ग्लोबल बाजारों से मिले मजबूत संकेत से बाजार के सेंटीमेंट को मजूबत मिली है।

हालांकि कारोबार के अंत में, सेंसेक्स अधिकतर बढ़त खोकर 76.54 अंक या 0.095 प्रतिशत की तेजी के साथ 80,787.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 32.15 अंक या 0.13 प्रतिशत बढ़कर 24,773.15 पर कारोबार कर था। टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, JSW स्टील, बजाज ऑटो और टाटा स्टील के शेयरों में 3 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली।

शेयर बाजार में आज की तेजी के पीछे 6 प्रमुख वजहें रहीं-

1) भारत-अमेरिका संबंधों में सुधार की उम्मीद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें