Berojgari Bhatta: बिहार में बेरोजगारों को हर महीने मिलते हैं 1,000 रुपये, जानिए कैसे उठाएं फायदा

Berojgari Bhatta: बेरोजगारों को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए बिहार सरकार बेरोजगारी भत्ता मुहैया करा रही है। इसमें युवाओं को हर महीने 1,000 रुपये महीना मिलते हैं

अपडेटेड Jul 04, 2022 पर 1:20 PM
Story continues below Advertisement
बिहार में इंटर पास बेरोजगार युवाओं को सरकार भत्ता मुहैया करा रही है।

Berojgari Bhatta: देश में बेरोजगारी एक सबसे बड़ी समस्या उभरकर सामने आई है। कई राज्यों में न जाने कितने पढ़े लिखे लोग रोजगार की तलाश में मारे-मारे भटक रहे हैं। कुछ राज्य सरकारों ने बेरोजगारों की सुध भी ली है। उन्हें बेरोजागरी भत्ता मुहैया करा रही है। उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, दिल्ली जैसे तमाम राज्य अपने यहां युवकों को बेरोजगारी भत्ता मुहैया करा रहे हैं। ऐसे ही अगर आप बिहार में रहते हैं। शिक्षित हैं और बेरोजगार हैं तो राज्य के सीएम नीतीश कुमार सरकार से बेरोजागरी भत्ता हासिल कर सकते हैं।

राज्य में बेरोजगारों को भत्ता देने के लिए सरकार ने मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना की शुरुआत की है। यह योजना अक्टूबर 2016 में लॉन्च की गई थी। इस योजना के तहते 20-25 साल उम्र के शिक्षित लोग फायदा उठा सकते हैं। इसके लिए इंटर पास होना जरूरी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस योजना में कैंडिडेट्स को बिहार का मूल रूप से निवासी होना चाहिए। इसके साथ ही उसके पास कोई नौकरी या रोजगार का साधन नहीं होना चाहिए। योजना का लाभ पाने के लिए आधार कार्ड, इंटर या समकक्ष परीक्षा पास करने का प्रमाणपत्र, निवास प्रमाण पत्र और बैंक पासबुक होना चाहिए। यह योजना सिर्फ बेरोजगारों के लिए है और अगर कोई नियमित रूप से रोजगार पाने वाला इस योजना का लाभ लेता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है।

सुकन्या समृद्धि योजना में आया बड़ा अपडेट, जानिए नई ब्याज दरें


जानिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन

अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in पर विजिट करना होगा। इसके बाद साइन अप के लिए अपना लॉग इन आईडी और पासवर्ड बनाएं। इसके बाद बिहार बेरोजगारी भत्ता ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर योजना के लिए एप्लीकेशन फार्म मिलेगा। जिसे आपको भरना होगा और बाद में सबमिट कर देना होगा।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 04, 2022 1:20 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।