Business Ideas: गर्मियों में पैसा कमाने का शानदार मौका, जानिए कौन-से हैं टॉप 5 बिजनेस आइडिया

Business Ideas: आज हम आपको कुछ शानदार समर बिजनेस आइडिया बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप इस तपते मौसम में शुरू करके अच्छी इनकम कर सकते हैं। ये आइडिया न सिर्फ कम लागत में शुरू हो सकते हैं, बल्कि गर्मियों में इनकी डिमांड भी खूब रहती है। तो जानिए कौन-से हैं ये फायदे वाले बिजनेस

अपडेटेड May 21, 2025 पर 12:14 PM
Story continues below Advertisement
Business Ideas: गर्मी के सीजन में ठंडे पेय और मिनरल वॉटर की डिमांड आसमान छूती है।

गर्मियों का मौसम जहां एक ओर चिलचिलाती धूप और पसीने से परेशान करता है, वहीं ये सीजन कमाई के सुनहरे अवसर भी लेकर आता है। खासतौर पर उन लोगों के लिए जो कुछ नया शुरू करना चाहते हैं और कम लागत में अधिक मुनाफा कमाने की योजना बना रहे हैं। इस मौसम में ऐसे कई प्रोडक्ट्स और सेवाओं की मांग बढ़ जाती है, जो आपको एक सफल व्यवसाय की ओर ले जा सकते हैं। अगर आप भी सोच रहे हैं कि इस गर्मी में कौन-सा बिजनेस शुरू करें जिससे जेब भी भरे और जोखिम भी कम हो, तो ये समय आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है।

गर्मियों के इन महीनों में कुछ स्मार्ट और ट्रेंडिंग बिजनेस आइडिया को अपनाकर आप अपने शहर या कस्बे में अच्छी-खासी आमदनी कर सकते हैं। आइए जानते हैं उन आसान और लाभकारी समर बिजनेस आइडिया के बारे में, जो इस सीजन में आपको बना सकते हैं मालामाल।

  1. कूलर और एसी रेंटल

गर्मी के मौसम में ठंडी हवा की डिमांड सबसे ज्यादा होती है। ऐसे में कूलर और एसी किराये पर देने का बिजनेस आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है। हॉस्टल, किरायेदारों, छोटे ऑफिस, दुकानों, इवेंट्स और शादी-ब्याह में यह सेवा काफी चलन में है। इसमें निवेश भी कम और मुनाफा ज्यादा है।

  1. आइस क्यूब बनाने का बिजनेस


पेय पदार्थों, आइसक्रीम और पार्टीज में आइस क्यूब की डिमांड खूब होती है। होटल, रेस्टोरेंट से लेकर शादी समारोह तक हर जगह इसकी जरूरत रहती है। आप इस सीजनल बिजनेस की शुरुआत करके बर्फ से भी पैसा कमा सकते हैं। बस रजिस्ट्रेशन कराएं, सही लोकेशन चुनें और शुरू हो जाएं।

  1. सनस्क्रीन और सनग्लासेस स्टोर

गर्मियों में त्वचा को सूरज की किरणों से बचाने के लिए सनस्क्रीन, कैप्स और सनग्लासेस की जरूरत हर किसी को होती है। अप्रैल से अगस्त तक इनकी बिक्री में जबरदस्त उछाल आता है। आप एक छोटा-सा स्टॉल या दुकान लगाकर फैशन और सेहत दोनों का कॉम्बो बेच सकते हैं।

  1. ठंडे पेय और पानी की बोतल सप्लाई

गर्मी के सीजन में ठंडे पेय और मिनरल वॉटर की डिमांड आसमान छूती है। घरों, दुकानों और ऑफिसों में पानी की बोतल और कोल्ड ड्रिंक्स की सप्लाई देकर आप रोजाना की कमाई को एक नए मुकाम तक पहुंचा सकते हैं। इस बिजनेस में इंवेस्टमेंट कम और कस्टमर बेस बड़ा होता है।

गर्मियों में बिजनेस का आइडिया

तो अगर आप भी इस गर्मी में कुछ नया और मुनाफेदार शुरू करने की सोच रहे हैं, तो इन समर बिजनेस आइडिया में से कोई एक चुनिए और अपनी कमाई को दीजिए ठंडी रफ्तार। सही प्लानिंग और थोड़े इन्वेस्टमेंट से आप इस सीजन को बना सकते हैं कमाई का सबसे बड़ा मौका।

DLF गुरुग्राम में जल्द लॉन्च करेगी नया हाउसिंग प्रोजेक्ट, एमडी ने बताया कंपनी का पूरा प्लान

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 21, 2025 12:14 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।