DLF गुरुग्राम में जल्द लॉन्च करेगी नया हाउसिंग प्रोजेक्ट, एमडी ने बताया कंपनी का पूरा प्लान

DLF ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में 21,223 करोड़ रुपये की सेल्स बुकिंग की है, जो एक रिकॉर्ड है। इसमें से 2,035 करोड़ रुपये की बुकिंग FY25 की चौथी तिमाही में हुई। यह साल दर साल आधार पर 39 फीसदी की ग्रोथ है

अपडेटेड May 21, 2025 पर 11:08 AM
Story continues below Advertisement
DlF का इस फाइनेंशियल ईयर की पहली तिमाही में गुरुग्राम में Privana North लॉन्च करने का प्लान है। (फोटो सांकेतिक है)
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    देश की सबसे बड़ी लिस्टेड रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ इस साल जून तिमाही में गुरुग्राम और मुंबई में नए हाउसिंग प्रोजेक्ट्स लॉन्च करेगी। कंपनी ने इस फाइनेंशियल ईयर में सेल्स 20,000-22,000 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया है। कंपनी के एमडी अशोक त्यागी ने 20 मई को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कंपनी इस वित्त वर्ष में कई नए प्रोजेक्ट्स लॉन्च करने वाली है। इनमें गुरुग्राम और मुंबई के प्रोजेक्ट्स भी शामिल हैं।

    FY25 में सेल्स बुकिंग 44 फीसदी ज्यादा रही

    DLF ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में 21,223 करोड़ रुपये की सेल्स बुकिंग की है, जो एक रिकॉर्ड है। इसमें से 2,035 करोड़ रुपये की बुकिंग FY25 की चौथी तिमाही में हुई। यह साल दर साल आधार पर 39 फीसदी की ग्रोथ है। FY25 में कंपनी की कंसॉलिडेटेड सेल्स बुकिंग (Consolidated Sales Booking) में साल दर साल आधार पर 44 फीसदी ग्रोथ देखने को मिली। FY24 में कंपनी की कंसॉलिडेटेड सेल्स बुकिंग 14,778 करोड़ रुपये की थी।


    आने वाले महीनों में कई प्रोजेक्ट्स होंगे लॉन्च

    त्यागी ने कहा, "हमने पिछले फाइनेंशियल ईयर में जो सेल्स बुकिंग हासिल की, उसके इस साल भी जारी रहने की उम्मीद है। इस बार यह 20,000-22,000 करोड़ के बीच रह सकता है। इस तरह हमारा सेल्स गाइडेंस FY26 में 20,000-22,000 करोड़ रुपये है।" उन्होंने 20 मई को एनालिस्ट कॉल में ये बातें बताईं। डीएलएफ का कहना है कि लग्जरी यानी महंगे घरों की अच्छी मांग है। इसलिए कंपनी ने आने वाले महीनों और सालों में कई प्रोजेक्ट्स लॉन्च करने का प्लान बनाया है। इस फाइनेंशियल ईयर में कंपनी 17,000 करोड़ रुपये के हाउसिंग प्रोजेक्ट्स लॉन्च करेगी।

    जून तिमाही में गुरुग्राम में नया प्रोजेक्ट लॉन्च होगा

    DLF ने 20 मई को इनवेस्टर्स को बताया कि उसने पिछले फाइनेंशियल ईयर में 75 लाख वर्ग फीट एरिया लॉन्च किए। इससे कंपनी को 40,600 करोड़ रुपये का रेवेन्यू मिल सकता है। कंपनी के ज्वाइंट एमडी और चीफ बिजनेस अफसर आकाश ओहरी ने कहा कि इस फाइनेंशियल ईयर की पहली तिमाही में गुरुग्राम में Privana North लॉन्च करने का प्लान है। मुंबई में भी कंपनी एक हाउसिंग प्रोजेक्ट लॉन्च करेगी। कंपनी अपना सुपर-लग्जरी ऑफरिंग The Dahlias इस साल नवंबर-दिसंबर तक लॉन्च करेगी।

    यह भी पढ़ें: शिखर धवन ने DLF के 'The Dahlias' में खरीदा सुपर-लग्जरी अपार्टमेंट, ₹69 करोड़ है कीमत

    बीते एक हफ्ते में शेयर की कीमतें 11 फीसदी चढ़ी

    DLF के शेयरों में 21 मई को तेजी देखने को मिली। 10:48 बजे यह स्टॉक 0.68 फीसदी चढ़कर 758.60 रुपये पर चल रहा था। हालांकि, बीते एक साल में इस शेयर का प्रदर्शन खराब रहा है। इस दौरान शेयर की कीमतों में करीब 11 फीसदी गिरावट आई है। बीते एक हफ्ते में यह स्टॉक 10 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है।

    Rakesh Ranjan

    Rakesh Ranjan

    First Published: May 21, 2025 10:57 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।