भारत सरकार राज्य सरकारों की ओर से गरीबों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं। सरकार की ओर से गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं। गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों का बीपीएल कार्ड बनता है। उस कार्ड के जरिए उन्हें फ्री में राशन मिलता है। बहुत से लोगों को लगता है कि राशन कार्ड के जरिए सिर्फ फ्री में दाल-चावल ही मिलता है। लेकिन ऐसा नहीं है। बीपीएल राशन कार्ड होल्डर्स अपने कार्ड के लिए 2 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये का तक लोन हासिल कर सकते हैं।
BPL राशन कार्ड के जरिए लोन लेने पर ब्याज भी बहुत कम लगती है। यानी अन्य लोन के मुकाबले इसमें ब्याज कम रहती है। ऐसे में अगर आपका राशन कार्ड नहीं बना है तो जल्द ही इसे बनवा लें। किसी भी नजदीकी राशन डीलर के पास जाकर फ्री राशन लेने के लिए राशन कार्ड के लिए अप्लाई किया जा सकता है।
2 लाख से 10 लाख तक मिलता है लोन
हरियाणा सरकार ने एक योजना शुरू की है। इसमें बीपीएल राशन कार्ड रखने वाले लोगों को 2 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक लोन मिलता है। हरियाणा सरकार के मुताबिक, यह लोन अनुसूचित जातियों के बीपीएल राशन कार्ड धारकों को मिलता है। इसमें युवाओं को ही लोन मिलता है। यह योजना अनुसूचित जाति वित्त और विकास निगम की ओर से स्वरोजगार स्कीम के तहत चलाई जा रही है। योजना के तहत युवाओं को अपना काम शुरू करने के लिए 10 लाख तक का लोन दिया जाता है। नेशनल शिड्यूल कास्ट फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NSFDC) के जरिए यह लोन दिया जाता है। यह लोन खासतौर से बिजनेस के लिए ही मिलता है। बीपीएल राशन कार्ड पर लोन लिया जा सकता है। इसमें ब्याज में छूट भी मिलती है।
हरियाणा सरकार के मुताबिक, जिन परिवारों की सालाना कमाई 1.80 लाख रुपये से कम है। वो BPL राशन कार्ड बनवा सकते हैं। हरियाणा सरकार ने अब इस कार्ड को फैमिली आईडी के साथ जोड़ दिया है। ऐसे में लोगों को ऑनलाइन ही बीपीएल कार्ड जारी भी किए जाते हैं।
लोन के लिए ऐसे करें अप्लाई
बीपीएल राशन कार्ड से लोन लेने के लिए आपको बैंक जाना होगा। यहां बीपीएल राशन कार्ड पर मिलने वाले लोन के बारे में जानकारी हासिल करनी होगी। इसके लिए फॉर्म लेना होगा। इसके बाद सभी संबंधित दस्तावेदजों के साथ फार्म भरकर जमा करना होगा। अगर आप लोन के लिए पात्र होते हैं तो एप्लीकेशन स्वीकार कर लिया जाएगा।