BSNL Plan: देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (Bharat Sanchar Nigam Limited – BSNL) ने अपने यूजर्स के लिए शानदार कई प्लान लॉन्च किए है। कंपनी के ये टेलीकॉम सेक्टर की निजी कंपनियों पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं। वैसे भी टेलीकॉम सेक्टर में Reliance Jio, Airtel, वोडाफोन आइडिया का दबदबा है। ये कंपनियां अपने यूजर्स को ध्यान में रखते हुए प्लान जारी करती हैं। हालांकि पिछले कुछ समय से हम देख रहे है कि सरकारी कंपनी BSNL ने टेलीकॉम सेक्टर में हंगामा मचा दिया है।
कंपनी ने अपने कुछ सबसे शानदार प्लांस को लॉन्च करके सभी का दिल जीत लिया है। आज हम आपको कंपनी के 3 सबसे असरदार रिचार्ज प्लांस के बारे में बता रहे हैं। आइए जानते है कि आखिर BSNL आपको कैसे प्लांस दे रहा है। ये प्लांस सभी तरह से Airtel-Reliance Jio और Vi को कड़ी टक्कर भी दे रहे हैं।
BSNL का 298 रुपये का प्लान
इस लिस्ट में पहला प्लान BSNL का STV_298 रुपये का प्लान है। इसकी वैलिडिटी 56 दिन की है। इसमें फ्री वॉयस कॉल और 100 SMS मिलते हैं। इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी है। हर दिन 1GB डेटा मिलता है। इसके साथ ही कंपनी Eros Now का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मुहैया करा रही है।
BSNL का 429 रुपये का प्लान
BSNL के 429 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 81 दिन की है। इसमें रोजाना 2GB डेटा (Data) मिलता है। डेटा (Data) लिमिट खत्म होने के बाद प्लान (Plan) पर मिलने वाली स्पीड को घटाकर 40Kbps कर दिया जाता है। ऐसा भी कह सकते है कि इंटरनेट (Internet) स्पीड घटकर कम हो जाती है। हर दिन 100 SMS फ्री मिलते हैं। पूरे देश में सभी नेटवर्क (Network) पर अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) की सुविधा भी मिलेगी। इस प्लान (Plan) के साथ कंपनी Zing और BSNL Tunes का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है।
BSNL का 599 रुपये वाला प्लान
BSNL का यह प्लान Work Form Home (WFH) के लिए बेहतर साबित हो सकती है। कंपनी इस प्लान (Plan) में रोजाना 5GB डाटा ऑफर करती है। इसकी वैलिडिटी 84 दिन की है। इस प्लान (Plan) की खास बात यह है कि यूजर्स को रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक अनलिमिटेड (Unlimited) फ्री नाइट डेटा (Data) का लाभ दिया जाता है। अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) और रोजाना 100 SMS फ्री मिलते हैं। यूजर्स को फ्री Zing सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है।