Business Idea: फल-सब्जियों के वेफर्स का बिजनेस बना देगा करोड़पति, जानिए कैसे करें शुरू

Business Idea: फलों और सब्जियों के वेफर्स का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। बाजार में इनकी बंपर डिमांड रहती है। इस बिजनेस में ज्यादा कॉम्पटिशन का सामना नहीं करना पड़ता है। केला, आम, गाजर, पपीता, शकरकंद के चिप्स बना सकते हैं। 5000-6000 रुपये में 100 किलो प्रोडक्ट तैयार हो जाएगा। इसे 150 रुपये किलो के हिसाब से बेचकर मोटा मुनाफा कमा सकते हैं

अपडेटेड Feb 17, 2024 पर 6:03 AM
Story continues below Advertisement
Business Idea: फलों और सब्जियों के वेफर्स से रोजाना 5,000-6,000 रुपये महीना कमा सकते हैं।

Business Idea: अगर आप भी कोई नया बिजनेस शुरू करने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको एक खास बिजनेस आइडिया के बारे में बता रहे हैं। जिसे शुरू कर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। यह एक ऐसा बिजनेस है। जिसमें मंदी के आसार बेहद कम हैं। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसका सीजन कभी खत्म होने वाली नहीं है। हम बात कर रहे हैं फलों और सब्जियों के वेफर्स के बारे में। यानी आलू, केला, चुकंदर, शकरकंद, गाजर, पपीता के चिप्स बना सकते हैं। यह ऐसा बिजनेस है जिसमें आप जल्द ही दूसरे लोगों को नौकरी देना शुरू कर देंगे।

वैसे भी सरकार भी लोगों को आत्मनिर्भर बनने (Aatmnirbhar Bharat) के लिए प्रोत्साहित कर रही है। ऐसे में आप नौकरी छोड़कर भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। इन वेफर्स की मार्केट में जबरदस्त डिमांड है। सबसे बड़ी बात ये है कि अभी तक इस सेक्टर में बड़ी कंपनियां नहीं आई हैं। लिहाजा किसी तरह के कॉम्पटिशन का सामना भी नहीं करना पड़ेगा।

फलों और सब्जियों के चिप्स का बिजनेस कैसे करें शुरू ?


इसके लिए सबसे पहले आपको कच्चे माल की जरूरत पड़ेगी। आपको फल या सब्जी जिसके भी वेफर्स बना रहें उसकी जरूरत पड़ेगी। इसके साथ ही आपको मसाले. नमक, और खाद्य तेलों की जरूरत पड़ेगी। वेफर्स बनाने के लिए मशीनों की भी जरूरत होगी। फलों या सब्जियों को छीलने और उबालने और उन्हें पतली स्लाइस में काटने की मशीन लगानी पड़ेगी। वहीं फ्राई करने और मसाने मिलाने की भी मशीन की जरूरत पड़ेगी। प्रिटिंग पाउच की भी एक मशीन लगानी पड़ेगी। अगर नहीं खरीदना है तो इसे आप किराए से भी ले सकते हैं या आप बाहर भी प्रिंट करा सकते हैं। अगर आपने इसमें अच्छी मेहनत कर ली तो आपका बिजनेस दिन दूना रात चौगुना बढ़ेगा।

Business Idea: चाय पत्ती के बिजनेस से होगी बंपर कमाई, घर बैठे ऐसे करें शुरू

फलों और सब्जियों के चिप्स से ऐसे करें मोटी कमाई

अगर आप 100 किलो प्रोडक्ट तैयार करने के लिए कच्चा सामान, मसाले और खाद्य तेल समेत अन्य खर्च मिलाकर करीब 5000 रुपये 7,000 रुपये तक खर्च करना पड़ेगा। कभी-कभी सब्जियां या दूसरे फ्रूट की कीमत थोड़ा ज्यादा हो सकती है। ऐसे में थोड़ा और बजट बढ़ सकता है। वेफर्स की कीमत बाजार में करीब 150 रुपये प्रति किलो तक है। 100 किलो की कीमत 15,000 रुपये तक मिल जाएंगे। 7000 रुपये खर्च निकालकर 8,000 रुपये बच जाएंगे।

एक मोटे अंदाज के मुताबिक अगर हर दिन 40 किलो से 60 किलो तक वेफर्स बनाते हैं। सारे खर्च निकालकर करीब 70-100 रुपये तक मुनाफा मिल जाएगा। ऐसे में एक दिन में आराम से 2800 रुपये से लेकर 6,000 रुपये तक कमा सकते हैं। इस तरह हर महीने लाखों रुपये की कमाई होगी। बता दें कि इन दिनों मुंबई में कई लोग सब्जियों या वेफर्स का बिजनेस कर रहे हैं। अपने प्रोडक्ट की देश-विदेश तक सप्लाई कर रहे हैं और मोटी कमाई हो रही है।

Jitendra Singh

Jitendra Singh

First Published: Feb 17, 2024 6:03 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।