Business Idea: कम पैसे में शुरू करें यह सुपरहिट बिजनेस, जल्द बन जाएंगे लखपति

Business Idea: अगर आपके पास ज्यादा पैसे नहीं है तो कम पैसे लगाकर झाड़ू बनाने का बिजनेस (Broom Making Business) शुरू कर सकते हैं। इसकी डिमांड, घर ऑफिस हर जगह है। इसमें मार्जिन भी अच्छा मिलता है। बाजार में घास, नारियल, खजूर के पत्ते, कॉर्न हस्क आदि से बनने वाले झाड़ू आते हैं। इसे शुरू करने के लिए ज्यादा जगह की भी जरूरत नहीं पड़ती है

अपडेटेड Apr 04, 2023 पर 8:28 AM
Story continues below Advertisement
झाड़ू की मांग गांव और शहरों में साल भर बनी रहती है

Business Idea: देश में बेरोजगारी दिनों दिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में देश के युवा अपना खुद का छोटा मोटा कारोबार (Business) शुरू कर रहे हैं। आप भी छोटे-मोटे कारोबार के जरिए मोटी कमाई कर सकते हैं। ऐसे ही झाड़ू बनाने (Broom Making) का बिजनेस है। इसे कम पैसे में घर बैठे शुरू कर सकते हैं। यह एक ऐसा प्रोडक्ट है। जिसकी हर घर में साल भर बनी रहती है। कुल मिलाकर झाड़ू की डिमांड साल भर बनी रहती है। आज से ही नहीं बल्कि प्राचीन काल (Ancient times) से लोग अपने घरों और आसपास होने वाली गंदगी और धूल को साफ (Clean) करने के लिए झाड़ू का इस्तेमाल करते है।

प्राकृतिक झाड़ूओं का खास महत्व रहता है। अब कई तरह के झाड़ू चलन में आ गए हैं। घास, नारियल, खजूर के पत्ते, कॉर्न हस्क आदि से बनने वाले झाड़ू बाजार में नजर आते हैं। झाड़ू उन प्रोडक्ट्स की कैटेगरी में आता है। जिसकी मांग साल भर एक जैसी बनी रहती है।

कैसे बनाएं झाड़ू


वैसे तो झाड़ू को आम तौर पर कारीगर ही तैयार करते हैं। लेकिन कम समय में ज्यादा से ज्यादा झाड़ू बनाना है तो मशीनें खरीद सकते हैं। मशीनों का चयन आप ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल या खुद बाजार जाकर भी कर सकते हैं। झाड़ू को कई तरह से बनाया जा सकता है। आपको तय करना है कि आप किस तरह का झाड़ू बनाना चाहते हैं। हालांकि इसे बनाने के लिए आम तौर पर कच्चे माल के रूप में ब्रूम हैंडल केप, प्लास्टिक टेप, स्ट्रापिंग वायर आदि की जरूरत पड़ती है। जिससे ये झाड़ू को आकर दिया जाता है। प्लास्टिक टेप, स्ट्रापिंग वायर की मदद से इसको बांधा जाता है।

Business Idea: इस बिजनेस से करें अंधाधुंध कमाई, सरकार ने दिया बेहतर मौका

झाड़ू की मांग

हमारे देश में सबसे अधिक मांग सिंक झाड़ू (हार्ड ब्रूम) एवं फूल झाड़ू (सॉफ्ट ब्रूम) की है। ऐसे झआड़ू हाथ से ही बनाए जाते हैं। झाड़ू बनाने का कारोबार आप बहुत कम जगह में शुरू कर सकते हैं। गांव हो या शहर, हर जगह इसकी बंपर डिमांड रहती है।

लागत और कमाई

झाड़ू बनाने के बिजनेस को आप 15,000 रुपये में शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस से कमाई की बात करें तो हर महीने 40000 रुपये महीना आसानी से कमा लेंगे। इसके अलावा, आपके झाड़ू की क्वालिटी जितनी अच्छी होगी आपकी कमाई भी उतनी अच्छी होगी।

Jitendra Singh

Jitendra Singh

First Published: Apr 04, 2023 8:28 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।