Business Idea: नौकरी छोड़ शुरू करें यह सुपरहिट बिजनेस, हर महीने होगी अंधाधुंध कमाई

Business Idea: भारत में बालों का बिजनेस काफी लोकप्रिय है। इन्हें करोड़ों रुपये में विदेशों में बेचा जाता है। हमारे देश से हर साल करीब 40 लाख डॉलर के बाल सप्लाई होते हैं। सिर से झड़े बालों की कीमत करोड़ों में है। गांवों और शहरों में फेरीवाले घर-घर जाकर बाल इकट्ठा करते हैं। 20000-25,000 रुपये प्रति किलो के भाव से बाल बिकते हैं

अपडेटेड Feb 16, 2023 पर 8:21 AM
Story continues below Advertisement
दुनियाभर में लोग बालों की मदद से करोड़ों का बिजनेस (Hair Business) कर रहे हैं

Business Idea: आज हम आपको एक ऐसा अनोखा बिजनेस आइडिया दे रहे हैं, जिसमें आप आसानी से करोड़पति बन सकते हैं। यह एक ऐसा बिजनेस है। जिसकी देश-विदेश में दिनों दिन डिमांड बढ़ती जा रही है। आज हम आपको बालों के बिजनेस के बारे मे जानकारी देंगे। दुनियाभर में लोग बालों की मदद से करोड़ों का बिजनेस (Hair Business) भी कर रहे हैं। भारत में भी बालों का बिजनेस (Hair Business In India) काफी लोकप्रिय हो रहा है और इसे अपनी सोर्स ऑफ इनकम (Source Of Income) बनाया जा सकता है।

बालों के इस बिजनेस में भारत का भी अहम योगदान है। हमारे देश से हर साल करीब 40 लाख डॉलर के बाल सप्लाई होते हैं। साल 2020 में भारत से विदेश भेजे जाने वाले बालों में 39 फीसदी का सालाना इजाफा हुआ था। सिर से झड़े बालों की कीमत करोड़ो रुपये में है। गावों और शहरों में फेरीवाले घर-घर जाकर बाल इकट्ठा करते हैं।

बालों की कीमत


बालों की क्वालिटी के हिसाब से दाम तय होता है। कुछ बालों को 8,000 रुपये से 10,000 रुपये के बीच खरीदा जाता है। वहीं कुछ बालों की अच्छी क्वालिटी होने पर 20,000 रुपये से 25,000 रुपये में आसानी से बिक जाते हैं। कोलकाता, चेन्नई और आंध्रप्रदेश के कारोबारी होलेसल में बाल खरीदते हैं। फिर से ये बाल विदेश में बेचे जाते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोलकाता से 90 फीसदी चीन में बेचे जाते हैं। कहा जाता है कि गुजरात के बालों की सबसे ज्यादा मांग रहती है। इसकी वजह ये है कि वहां के बाल मजबूत और चमकदार होते हैं।

Business Idea: आ गया सुपरहिट डिमांड वाला बिजनेस, रोजाना होगी बंपर कमाई

बालों का इस्तेमाल

कंघी से झड़े बालों को ट्रांसप्लांट करने, विग बनाने में इस्तेमाल किया जाता है। झड़े बालों को साफ कर कैमिकल में रखा जाता है। फिर सीधा कर इस्तेमाल किया जाता है। ट्रीटमेंट कर इन्हें चीन भेजा जाता है। बालों की क्वालिटी के लिए अलग-अलग शर्तें हैं, जैसे कि बाल कटे हुए नहीं होने चाहिए। बाल कंघी से झड़े हुए हों और इनकी लंबाई 8 इंच से कम न हो।

लोगों को पसंद हैं भारतीय महिलाओं के बाल

भारत में बालों का बिजनेस आजादी के पहले से चल रहा है। भारतीय महिलाओं के बालों को हमेशा से पसंद किया जाता रहा है। आज भी भारतीय महिलाओं के लंबे बालों (Indian Hair Texture) को काफी पसंद किया जाता है। इनकी कीमत (Hair Business Net Worth) भी काफी ज्यादा होती है। ये बाल भारत से चीन, मलेशिया, थाईलैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव, बर्मा तक भेजे जाते हैं। भारत में मंदिरों में दान किए गए बालों को भी बेचा जाता है।

Jitendra Singh

Jitendra Singh

First Published: Feb 16, 2023 8:21 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।