Credit Cards

Business Idea: फेस्टिव सीजन में कूरियर का यह नया बिजनेस कर देगा मालामाल, ऐसे करें शुरू

Business Idea Medical Courier Service: अगर आप घर बैठे किसी बिजनेस की तलाश में हैं तो हम आपको एक बेहतर बिजनेस आइडिया दे रहे हैं। यह नए जमाने का नया बिजनेस है। जिसमें कॉम्पटिशन बेहद कम है और आप रोजाना मोटी कमाई कर सकते हैं। दरअसल आप मेडिकल कूरियर सर्विस शुरू कर सकते हैं। जिसमें आपको मरीज तक दवा पहुंचाने का काम करना है

अपडेटेड Oct 17, 2024 पर 6:55 AM
Story continues below Advertisement
Business Idea: मेडिकल कूरियर सर्विस के जरिए घर बैठे बंपर कमाई कर सकते हैं।

आजकल की इस हाईटेक वाली दुनिया में आमतौर पर लोगों के पास बाइक और स्मार्टफोन रहता ही है। अगर आपके पास यह दोनों है तो फिर आप अपने घर ही बंपर कमाई कर सकते हैं। हम एक ऐसे बिजनेस आइडिया के बार में बता रहे हैं। जिसे आपने अब तक नहीं सुना होगा। दरअसल, हम बात कर रहे हैं मेडिकल कूरियर सर्विस (Medical courier service) के बारे में। इस बिजनेस के जरिए रोजाना मोटी कमाई कर सकते हैं। इस बिजनेस में ज्यादा कॉम्पटिशन भी नहीं है। देश के किसी भी शहर में इसे शुरू कर सकते हैं। इसमें घाटा लगने के चांस बेहद कम हैं।

सिर्फ एक बाइक और स्मार्टफोन के जरिए हर महीने मोटी कमाई कर सकते हैं। आपको ज्यादा पूरा शहर नहीं घूमना है। जहां से फोन आए बस वहां जाना है। सर्विस देकर चले आना है।

मेडिकल कूरियर सर्विस का बिजनेस कैसे करें शुरू?


आज कल बहुत से लोग नौकरी के चक्कर में दूसरे शहरों में रहना पड़ता है। ऐसे में बहुत से सीनियर सिटीजन घर पर अकेले हो जाते हैं। वहीं एकल परिवार का चलन भी तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में बहुत से लोग घर पर अकेले रहते हैं। कई बार इन लोगों की दवाइयां खत्म हो जाती है। लेकिन इनके पास कोई नहीं है कि मेडिकल स्टोर से दवा पहुंचा सके। आपको क्लाइंट से डॉक्टर का पर्चा लेकर मेडिकल स्टोर से दवा लेकर क्लाइंट तक पहुंचाना है। डॉक्टर का लिखा हुआ यह पर्चा आप WhatsApp, मेल के जरिए भी मंगा सकते हैं। कभी-कभी आपको खुद जाकर पर्चा लेना पड़ सकता है। आपको दवा खरीदक ग्राहकों तक पहुंचाना है।

ऐसे करें बंपर कमाई

पहली बात तो आपको दवा पहुंचाने की सर्विस के पैसे मिलेंगे। जब आप किसी भी मेडिकल स्टोर से रोजाना दवा खरीदेंगे तो आपको क्रेडिट और कमीशन भी मिलना शुरू हो जाएगा। मेडिकल स्टोर का बिल और अपनी सर्विस चार्ज ग्राहकों से ले सकते हैं। इससे आपको ग्राहक और मेडिकल स्टोर दोनों से कमाई करने का मौका मिल रहा है। बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया के जरिए प्रचार कर सकते हैं। वहीं अधिक से अधिक लोगों को अपनी सर्विस के बारे में बताएं। इससे आपको काफी फायदा होगा।

Business Idea: घर पर उगाएं माइक्रोग्रीन सुपरफूड, बढ़ गई डिमांड. जल्द हो जाएंगे मालामाल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।