आज के दौर में मोबाइल फोन सिर्फ एक गैजेट नहीं बल्कि लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। कॉलिंग से लेकर ऑनलाइन पेमेंट, सोशल मीडिया, पढ़ाई और बिजनेस – हर काम मोबाइल के जरिए ही आसान हो गया है। यही वजह है कि मोबाइल फोन की डिमांड लगातार बढ़ रही है। अगर आप सहरसा जैसे शहर में खुद का बिजनेस शुरू करने का सपना देख रहे हैं तो मोबाइल शोरूम खोलना एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। यहां तक कि सीमित पूंजी होने पर भी ये बिजनेस शुरू किया जा सकता है। करीब 3 लाख रुपये की पूंजी और सही प्लानिंग से आप छोटे स्तर पर शुरुआत कर सकते हैं।