Business Idea: पैसों की टेंशन खत्म, शुरू करें बिजनेस, सरकार से मिलेंगे 10 लाख रुपये

PM Scheme Business Idea: अगर आप बिजनेस करना चाहते हैं और पैसे नहीं हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। सरकारी योजनाओं के जरिए भी पैसे मिल सकते हैं। ऐसे ही प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना है। इस योजना के तहत किसानों को कृषि से जुड़े बिजनेस करने के लिए सब्सिडी मिल रही है

अपडेटेड Jul 16, 2024 पर 6:57 AM
Story continues below Advertisement
PM Scheme Business Idea: प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत लघु उद्योग लगाने के लिए 10 लाख तक लोन मिलता है।

अगर आप नौकरी से तंग आ गए हैं या नौकरी छोड़कर कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आज आपके लिए एक बेहचर बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं। यह एक ऐसा बिजनेस है, जिसमें पैसे नहीं होने पर भी आप घर बैठे शुरू कर सकते हैं। इसके लिए सरकार से आपको पैसे मिल जाएंगे। बस आपको सरकारी योजना में अप्लाई करना होगा। दरअसल, केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (Prime Minister Micro Food Processing Enterprise Upgradation Scheme) चलाई जा रही है। इस योजना के तहत किसानों को कृषि से जुड़े बिजनेस करने के लिए सब्सिडी मिलती है।

इस योजना के जरिए किसान और अन्य बेरोजगार युवा अपना बिनजेस शुरू करने के लिए सरकार से 10 लाख रुपये तक की सब्सिडी हासिल कर सकते हैं। इस तरह सरकारी मदद से आप अपना खुद बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इससे मोटी कमाई कर सकते हैं। इस योजना की बड़ी शर्त यह है कि आप जो भी उद्योग खोल रहे हैं या खोल चुके हैं, वह कृषि से जुड़ा होना चाहिए।

ऐसे बिजनेस में मिलता है लोन


इस योजना के तहत बेकरी उद्योग, पशु और मुर्गी चारा उद्योग के साथ दाल मिल, राइस मिल,फ्लोर मिल, ऑयल मिल, दुग्ध उत्पादन, हर्बल उत्पाद, मशरूम उत्पाद, सोयाबीन आधारित उत्पाद, मसाला उद्योग, गन्ना आधारित उत्पाद सब्जी उत्पादन, फल उत्पादन, नमकीन उद्योग के साथ छोटे- छोटे लघु उद्योग शामिल हैं। से सभी बिजनेस कृषि से जुड़े होना चाहिए। यह योजना पूरे देश में चलाई जा रही है। एक अधिकारी ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए कहा कि इस योजना के जरिए अनुदान दिया जाता है।

35 लाख की लागत में मिलेंगे 10 लाख रुपये

अगर आपके प्रोजेक्ट कास्ट की कुल लागत 35 लाख रुपये हैं तो 10 लाख रुपये तक की सब्सिडी मिल जाएगी। जितना प्रोजेक्ट काम का होगा। उसी हिसाब से सब्सिडी दी जा रही है। 35 फीसदी सब्सिडी हासिल करने के लिए 55 फीसदी लोन बैंक से लेना होगा। 10 फीसदी किसानों को लगाना होगा। इसके अलावा किसान के पास यूनिट लगाने के लिए जगह होना चाहिए। अगर जगह नहीं है तो किराए में भी ले सकते हैं। इसके लिए कम से कम 15 साल की लीज होनी चाहिए।

Business Idea: पैकिंग के बिजनेस में है खूब पैसा, हर महीने होगी तगड़ी कमाई, ऐसे करें शुरू

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 16, 2024 6:57 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।