Get App

Business Idea: इन सामानों के लिए देश के कोने-कोने से आती है डिमांड, हर महीने होगी बंपर कमाई, ऐसे करें शुरू

Sherwani and Lehenga on Rent: बहुत से लोग होते हैं जो एक बार पैसे लगाकर जिंदगी भर मोटी कमाई करना चाहते हैं। अगर आप भी कुछ इसी तलाश में हैं, तो हम आपको एक ऐसा आइडिया दे रहे हैं। जहां आपकी हर महीने बंपर कमाई होने की पूरी संभावना है। हम आपको बता रहे हैं महंगे से महंगे लहंगे और कुर्ते को किराए पर देने का बिजनेस

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 02, 2024 पर 6:57 AM
Business Idea: इन सामानों के लिए देश के कोने-कोने से आती है डिमांड, हर महीने होगी बंपर कमाई, ऐसे करें शुरू
Sherwani and Lehenga on Rent: किराए पर लहंगे-कुर्ते की डिमांड दिनों दिन बढ़ती जा रही है। इससे मोटी कमाई कर सकते हैं।

बेहद कम पैसे निवेश करके मोटी कमाई करने का आडिया आपके दिमाग में जरूर चल रहा होगा। अगर आप इसे साकार करना चाहते हैं तो आज हम आपको एक बेहतर बिजनेस आइडिया दे रहे हैं। इस बिजनेस में आप कुछ ही महीनों में लाखों रुपये की कमाई कर सकते हैं। जिस बिजनेस आइडिया (Business Idea) की हम बात कर रहे हैं वो लहंगे और कुर्ते को किराए पर देने का बिजनेस है। यह एक ऐसा बिजनेस हैं, जिसे एक गांव से लेकर किसी भी शहर, कस्बा, मेट्रो शहर कहीं भी शुरू कर सकते हैं। इसकी डिमांड दिनों दिन बढ़ती जा रही है। नेपाल तक से अब ऑर्डर आने लगे हैं।

शादी के मौके पर या किसी पार्टी में लोग अब किराए का सामान लेने लगे हैं। लहंगे, कुर्ती तो किराए पर लेना आम बात हो गई है। वैसे भी शादी का दिन दुल्हन के लिए इतना खास होता है कि वो परफेक्ट दिखने के लिए शॉपिंग के दौरान जितना हो सके उतनी खरीदारी करने के बारे में सोचती है। लेकिन जैसा कि आप सभी जानते हैं इंडियन वेडिंग शॉपिंग की कोई सीमा नहीं है, आप जितना खरीदारी कर लें उतना कम है, आप में से कई लड़कियां ऐसी होंगी जिन्हें बजट में शॉपिंग करना पसंद होगा।

गोरखपुर के इस कपल ने कर दिया कमाल

गोरखपुर की प्रीति गुप्ता ने महंगे से महंगे लहंगे और कुर्ते को शादियों के लिए किराए पर देने का काम शुरू किया है। शुरू में उन्हें लगा कि बिजनेस नहीं चलेगा लेकिन, अपने यहां लहंगों की कई वैरायटी बढ़ा दी। इससे अब उनके लहंगों की डिमांड नेपाल तक होती है। प्रीति के इस बिजनेस आइडिया ने कमाल कर दिया। इनका काम भी खूब चल रहा है। लोकल 18 से बातचीत करते हुए प्रीति ने बताया कि उनके पति गोपाल का भी इसमें बहुत योगदान है। उनके पति कार्ड प्रिंटिंग का काम करते थे। दोनों की शादी 1999 में हुई। उसके कुछ साल बाद प्रीति गुप्ता ने साल 2007 में 'मंगला वेडिंग कलेक्शन' नाम से शादी के लिए लहंगा और अन्य चीजें किराए पर देना शुरू किया। प्रीति और उनके पति दोनों लोग मिलकर बिजनेस चलाते हैं। वह किराए पर दूल्हे-दुल्हन को लहंगे और शेरवानी मुहैया कराते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें