आज के समय में लगभग सभी लोग अपनी कमाई बढ़ाना चाहते हैं। इसके लिए वे नौकरी के साथ कुछ ना कुछ बिजनेस आइडिया सर्च करते रहते हैं। ऐसे में अगर आप अपनी कमाई को बढ़ाने और कोई बिजनेस शुरू करने का सोच रहे है, तो फिर आल पर्पज क्रीम बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इस प्रोडक्ट की मांग दिनों दिन बढ़ती जा रही है। गांव से लेकर शहरों तक में इस क्रीम की डिमांड में इजाफा हुआ है। हम बात कर रहे हैं ऑल पर्पज क्रीम मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने के बारे में। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए पीएम मुद्रा लोन योजना से लोन भी हासिल कर सकते हैं।
इन दिनों बहुत से लोग फिटनेस को लेकर जागरूक हो गए हैं। ऐसे में बाजार में स्किन क्रीम की बाढ़ आ गई है। हर कोई फिट दिखना चाहता है। ऐसे में इन क्रीमों के प्रति लोगों का रुझान बढ़ा है।
ऑल पर्पज क्रीम की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट कैसे लगाएं
खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) ने ऑल पर्पज क्रीम (All Purpose Cream) मैन्युफैक्चरिंग यूनिट पर एक प्रोजेक्ट तैयार की है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, ऑल पर्पस क्रीम का बिजनेस शुरू करने का कुल 14.95 लाख रुपये की जरूरत पड़ेगी। लेकिन इसे शुरू करने के लिए आपको सिर्फ 1.52 लाख रुपये ही लगाना होगा। बाकी आप लोन ले सकते हैं। 4.44 लाख रुपये का टर्म लोन मिल जाएगा। वर्किंग कैपिटल के 9 लाख रुपये का भी लोन ले सकते हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक, मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने के लिए 400 वर्ग मीटर की जमीन होनी चाहिए। आप इसे चाहें तो किराए से भी ले सकते हैं। प्लांट और मशीनरी पर 3.43 लाख रुपये, फर्नीचर और फिक्सर्स पर 1 लाख, प्री-ऑपरेटिव एक्सपेंस 50 हजार, वर्किंग कैपिटल रिक्वॉयरमेंट 10.25 लाख रुपये लगेंगे।
अगर आप पूरी क्षमता के साथ काम शुरू करते हैं तो पहले साल भी सभी खर्च घटाकर 6 लाख रुपये तक का मुनाफा हासिल कर सकते हैं। जैसे-जैसे आपका बिजनेस बढ़ेगा। कमाई भी बढ़ती जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक, पांचवें साल में आपका मुनाफा 9 लाख रुपये पार कर जाएगा।
ऑल पर्पज क्रीम एक सफेद चिपचिपी क्रीम है। इसका इस्तेमाल मॉइस्चराइजिंग करके त्वचा को सूखापन और नमी से बचाने के लिए किया जाता है। इसका उपयोग सभी मौसमों में किया जाता है। ब्यूटी पार्लरों की बढ़ती संख्या से इसका बाजार दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। मेट्रो शहरों से लेकर छोटे बड़े शहरों में हर जगह इसकी डिमांड बढ़ती जा रही है। कोई भी व्यक्ति इस बिजनेस को छोटे-मोटे और बड़े स्तर पर शुरू कर मोटी कमाई कर सकता है।