कई लोग ऐसे हैं जिन्हें नौकरी से ज्यादा बिजनेस में दिलचस्पी होती है और हो भी क्यों ना, बिजनेस की अहमियत इन दिनों बढ़ती जा रही है। ऐसे में अगर आप भी कोई नया बिजनेस शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं तो जरूरी है पहले उसकी पूरी जानकारी हासिल कर लें। हम आपको एक ऐसे खास बिजनेस आइडिया के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं। जिसे शुरू कर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। ये है बबल पैकिंग पेपर (Bubble Packing Papers) का बिजनेस। वैसे भी इन दिनों ऑनलाइन शॉपिंग का चलन तेजी से बढ़ा है। इससे पैकेजिंग इंडस्ट्री में तेजी आई है। रोजमर्रा के इस्तेमाल में आने वाले उत्पादों की पैकेजिग की मांग बढ़ी है।