Credit Cards

Business Idea: ये है 75,000 रुपये महीने की कमाई वाला सुपरहिट बिजनेस, प्रदूषण पर लगेगी लगाम, ऐसे करें शुरू

Business Idea: डिस्पोजल पेपर गिलास और कप में जूस से लेकर चाय तक बेची जाती है। इसे घर पर पार्टी फंक्शन में भी इस्तेमाल किया जाता है। इस बिजनेस को छोटे पैमाने पर शुरू करके स्थानीय बाजार में बेचकर मोटी कमाई की जा सकती है

अपडेटेड Aug 31, 2022 पर 8:30 AM
Story continues below Advertisement
आप डिस्पोजल पेपर कप बनाने के बिजनस (Paper Cup Business) कर सकते हैं। सरकार भी प्रदूषण को रोकने और प्लास्टिक के विकल्प वाले पेपर कप के बिजनस में मदद करती है।

Business Idea: अगर आप घर बैठे कोई बिजनेस करने की तलाश में हैं तो आज आपके लिए एक बेहतर आइडिया लेकर आए हैं। यह एक ऐसा बिजनेस हैं, जिसे कम निवेश के साथ शुरू किया जा सकता है और बंपर कमाई हो सकती है। यह ऐसे प्रोडक्ट हैं, जिनकी बाजार में हमेशा डिमांड बनी रहती है। आज हम आपको डिस्पोजल पेपर कप बिजनेस के बारे में बता रहे हैं। वैसे भी इन दिनों डिस्पोजल पेपर कप की डिमांड काफी बढ़ गई है। लोग कागज के बने कप का इस्तेमाल अधिक कर रहे हैं। कागज के ग्लास भी बनने लगे हैं। जूस तक इन गिलासों में दिया जाने लगा है।

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से मदद भी की जा रही है। दरअसल, देश में बढ़ते प्रदूषण को खत्म करने के लिए सरकार कई तरह के उपाय कर रही है। सरकार प्लास्टिक पर बैन लगाने की तैयारी में है। इन सबके बीच पेपर की डिमांड में उछाल आया है। खास तरीके के कागज (पेपर) से ग्‍लास और कप बनाने का बिजनेस पेपर कप मेकिंग बिजनेस कहलाता है।

इसके तहत अलग- अलग साइज के ग्‍लास तैयार किए जाते हैं। पेपर से बनने के कारण ये आसानी से डिस्‍पोज भी हो जाते हैं। जिससे पर्यावरण को किसी तरह का नुकसान नहीं होता है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए केंद्र सरकार के मुद्रा लोन की तरफ से मदद भी मिलती है। मुद्रा लोन के तहत सरकार ब्‍याज पर सब्सिडी देती। इस योजना के तहत कुल प्रोजेक्ट कॉस्ट का 25 फीसदी आपको खुद के पास से निवेश करना होगा। मुद्रा योजना के तहत 75 फीसदी लोन सरकार देगी। इस बिजनेस को करने के लिए 500 वर्गफीट एरिया की जरूरत पड़ेगी। मशीनरी, इक्विपमेंट फिस इक्विपमेंट और फर्नीचर, डाई, इलेक्ट्रिफिकेशन, इंस्टालेशन और प्री आपरेटिव के लिए 10.70 लाख रुपये तक लग सकते हैं। इसके बाद आप सालाना 9 लाख रुपये तक यानी हर महीने करीब 75 हजार रुपये तक की कमाई कर सकते हैं।

Business Idea: बिना किसी निवेश के ऐसे करें बिजनेस, घर बैठे होगी बंपर कमाई


ऐसे करें शुरू

आपको छोटी और बड़ी मशीनें लगानी होगी। छोटी मशीनों से एक ही साइज के कप तैयार किए जा सकते हैं। वहीं बड़ी मशीन हर आकार के ग्‍लास/कप तैयार करती है। 1 से 2 लाख रुपये में सिर्फ एक साइज के कप/ग्‍लास तैयार करने वाली मशीन मिल जाएगी। जिससे आप प्रोडक्शन शुरू कर सकते हैं। आपको ये मशीनें दिल्ली, हैदराबाद, आगरा एवं अहमदाबाद समेत कई शहरों में मिल जाएंगी। रॉ मैटेरियल कप बनाने के लिए पेपर रील चाहिए होगी जो करीब 90 रुपये प्रति किलो मिल जाएगा। इसके साथ ही बॉटम रील की जरूरत पड़ेगी जो करीब 80 रुपये किलो के आसपास मिल जाएगा।

कितनी होगी कमाई

अगर आप साल के 300 दिन काम करते हैं तो इतने दिनों में 2.20 करोड़ यूनिट पेपर कप तैयार किया जा सकता है। बाजार में इसे प्रति कप या ग्लास को करीब 30 पैसे के हिसाब से बेच सकते हैं। इस तरह से ये आपको बंपर मुनाफा देगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।