किसान अब पारंपरिक खेती छोड़कर नकदी फसल की ओर ज्यादा रूख कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी खेती से मोटी कमाई करना चाहता हैं तो हरी मिर्च की खेती कर बंपर कमाई कर सकते हैं। मिर्च की खेती के लिए बहुत कम लागत आती है। साल में इसकी खेती कभी भी कर सकते हैं। ऐसे ही उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले के किसान गोविंद राम मौर्य कई सालों से सब्जी की खेती कर रहे हैं। इससे अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वो कई सब्जियों के साथ हरी मिर्च की खेती भी कर रहे हैं। जिससे उन्हें अच्छा फायदा हो रहा है।