Credit Cards

Business Idea: फिटनेस के इस मंत्र से करें अंधाधुंध कमाई, जिम की बढ़ी डिमांड

Business Idea: बदलते लाइफस्टाइल के चलते लोगों में लोगों में बीमारियां बढ़ती जा रही हैं। ऐसे में आज के इस युग में हर कोई फिट रहना चाहता है। लिहाजा जिम की डिमांड बढ़ गई है। भारत में फिटनेस का कारोबार करीब 4,500 करोड़ रुपये पहुंच गया है। हर साल इसमें 16-18 फीसदी की बढ़ोतरी हो रही है

अपडेटेड Nov 04, 2024 पर 6:52 AM
Story continues below Advertisement
Business Idea: भारत में दो तरह के जिम होते हैं. इसमें से पहला है, वेट लिफ्टिंग जिम और कार्डियो उपकरणों वाला जिम।

आज कल लोगों के लाइफस्टाइल में काफी बदलाव आ गया है। जिससे कई तरह की बीमारियां बढ़ रही हैं। इन बीमारियों से निपटने के लिए लोगों ने एक्सरसाइज का नया ऑप्शन इजाद किया है और वो है जिम। यह एक ऐसी जगह है, जहां कुछ घंटे की मेहनत करके दिन भर के लिए फ्रेस महसूस कर सकते हैं। ऐसे में जिम का बिजनेस शुरू करके मोटी कमाई की जा सकती है। आज कल की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई अपने आपको फिट रखना चाहता है। लिहाजा जिम की डिमांड में तेजी आई है। जिम बिजनेस का स्कोप भी बढ़ा है।

वैसे भी इन दिनों लोगों में हेल्थ के प्रति जागरूकता ज्यादा बढ़ी है। हर कोई अपनी सेहत का खयाल रखने लगा है। इम्युनिटी बढ़ाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं। आइये हम आपको बता रहे हैं कि जिम का बिजनेस को कैसे शुरू किया जाए?

भारत में दो तरह के जिम हैं


वेट लिफ्टिंग, जिम और कार्डियो उपकरणों वाला जिम: यह एक बहुचर्चित जिम का हिस्सा है। इसमे वेट लिफ्टिंग, कार्डियो और जिम के लिए उपकरण मौजूद होते है। जिसके जरिए जिमिंग कराई जाती है। इसमे वजन कम करना, लड़को के लिए बॉडी बनाना आदि ट्रेनिंग दी जाती है। इसके लिए प्रशिक्षक को इन सब चीजों और मशीनो का ज्ञान और समझ होना बहुत जरूरी होता है।

फिटनेस सेंटर

यह थोड़ा एक्सपेंसिव टाइप का जिम है। इसमे वजन बढ़ाना, घटाना और हेल्दी जीवन जीने से जुड़ी तमाम ट्रेनिंग दी जाती है। इस प्रकार के जिम में एरोबिक्स, योगा, कई तरीके के आसन, मार्शल आर्ट आदि को शामिल किया जाता है। इसलिए यह आवश्यक है की प्रशिक्षक के पास भी इन सभी चीजों का अच्छा ज्ञान हो।

लाइसेंस की जरूरत

जिम खोलने के लिए लाइसेंस की जरूरत होती है। इसके लिए आपको पुलिस से NOC की जरूरत पड़ेगी। यह व्यक्तिगत या ऑनलाइन दोनों तरीकों से हासिल कर सकते हैं। लोकल पुलिस से इस बारे में और अधिक जानकारी जुटा सकते हैं। यदि आप जिम की शुरुआत करना चाहते है तो आपको सबसे पहले आपको अच्छी जगह का चयन करना होगा। इसमे लगने वाली लागत का कैलकुलेशन कर लेना चाहिये। इसके बाद इसकी प्लानिंग करें। भारतीय सरकार जिम का रजिस्ट्रेशन लिमिटेड या प्राइवेट लिमिटेड फर्म के रूप में मुहैया कराती है। यह आपको प्रमोटरो से सुरक्षा और ट्रांसफर एबिलिटी मिलती है। ऐसे में अगर जिम ढंग से नहीं चला तो आप उसे बेच सकते हैं।

जिम का प्रॉफिट

जिम का प्रॉफिट उस लोकैलिटी पर निर्भर करता है। जहाँ आपने जिम की शुरुआत की है। यह आपके जिम के कस्टमर्स की संख्या और उनकी फीस पर भी निर्भर करता है। एक मोटे हिसाब से देखें तो अगर आपने जिम में 50 से 80 लाख का निवेश करने पर सालाना इसमे लगभग 10 से 20 लाख की कमाई हो सकती है। बता दें कि रिसर्च एजेंसी के मुताबिक, भारत में फिटनेस का कारोबार 4,500 करोड़ पहुंच गया गया है। यह हर साल 16-18 फीसदी बढ़ रहा है।

Business Idea: बबल पैकिंग के बिजनेस से होगी अंधाधुंध कमाई, सरकारी मदद से करें शुरू

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।