Get App

Business Idea: कम पैसे लगाकर शुरू करें नए जमाने का बिजनेस, हर महीने होगी अंधाधुंध कमाई

पोंगोहोम (Pongohome) कंपनी घर को स्मार्ट होम बनाने का काम करती है। कंपनी घर के स्विच बोर्ड में एक इक्विपमेंट फिट करती है। इसके जरिए अपने मोबाइल से रूम की लाइट्स को ऑन या ऑफ कर सकते हैं। साथ ही रूम के पंखे की स्पीड को मोबाइल के जरिए स्लो या फास्ट कर सकते हैं। इसकी डीलरशिप के जरिए बंपर कमाई कर सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 05, 2023 पर 8:14 AM
Business Idea: कम पैसे लगाकर शुरू करें नए जमाने का बिजनेस, हर महीने होगी अंधाधुंध कमाई
यह स्मार्ट बिजनेस भारत के लिए नया है। इसमें कई नई कंपनियां एंट्री कर रही हैं

Business Idea: टेक्नोलॉजी के इस दौर में हर काम स्मार्ट होता जा रहा है। स्मार्ट फोन ने आज लोगों को स्मार्ट बना दिया है। ऐसे ही आज हम आपको एक ऐसे स्मार्ट बिजनेस के बारे में बता रहे हैं, जहां आप घर बैठे एक क्लिक पर लाखों रुपये की आसानी से कमाई कर सकते हैं। यह एक नए जमाने का बिजनेस है। जिसमें घर भी स्मार्ट होने लगे हैं। ऐसे ही टेक्नोलॉजी के इस दौर में यह कंपनी स्मार्ट बिजनेस करने के लिए मोटी कमाई करने का मौका दे रही है। होम ऑटोमेशन की स्टार्टअप पोंगोहोम (PongoHome) घर को स्मार्ट बनाने के लिए सारी सुविधाएं मुहैया करा रही है।

आप किसी कंपनी की डीलरशिप या डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेकर बिजनेस (Business Opportunity) में हाथ आजमा सकते हैं। ऐसे बिजनेस की खासियत यह है कि इसके जरिए आप कम पैसे में अच्छी कमाई कर सकते हैं। खुद का बिजनेस करने के साथ आप लोगों को रोजगार भी दे सकते हैं।

जानिए कंपनी का बिजनेस मॉड्यूल

पोंगोहोम (Pongohome) घर को स्मार्ट होम बनाती है। कंपनी घर के स्विच बोर्ड में एक इक्विपमेंट फिट करती है। इसके जरिए आप अपने मोबाइल से रूम की लाइट्स को ऑन या ऑफ कर सकते हैं। साथ ही रूम के पंखे की स्पीड को मोबाइल के जरिए स्लो या फास्ट कर सकते हैं। डीलरशिप लेने वाले शख्स को ये प्रोडक्ट्स बेचना होता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें