Credit Cards

Business Idea: 50,000 रुपये में शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी अंधाधुंध कमाई

Business Idea: आज कल के इस अर्थयुग में हर कोई मोटी कमाई की तलाश में रहता है। इसमें बहुत से लोग ऐसे हैं, जिनके पास पैसे बिजनेस करने के लिए ज्यादा पैसे नहीं होते हैं। अगर आप भी कुछ ऐसी ही समस्याओं से जूझ रहे हैं तो हम आपके लिए कुछ ऐसे बिजनेस आइडिया दे रहे हैं। जिन्हें सिर्फ 50,000 रुपये में शुरू करके मोटी कमाई कर सकते हैं

अपडेटेड Mar 02, 2025 पर 6:51 AM
Story continues below Advertisement
Business Idea: आलू की चिप्स, पापड़ का बिजनेस जैसे कई ऐसे बिजनेस हैं। जिन्हें कम पैसे में शुरू कर सकते हैं।

आज कल के इस अर्थयुग में बढ़ती महंगाई के बीच बड़े शहरों में खर्च चलाना मुश्किल हो जाता है। एक नौकरी से भी कभी-कभी जीवन गुजारने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। वहीं बहुत से लोग ऐसे होते हैं, जिनके पास ज्यादा पैसे नहीं होने पर कुछ बड़ा बिजनेस नहीं शुरू कर पाते हैं। अगर आप भी कुछ ऐसी ही समस्याओं से जूझ रहे हैं तो हम आपकी मदद के लिए कुछ आइडिया लेकर आए हैं। हम कुछ ऐसे बिजनेस आइडिया दे रहे हैं। जिन्हें 50,000 रुपये से कम में शुरू कर सकते हैं। बाद में अपने बिजनेस का विस्तार कर आगे बढ़ा सकते हैं।

अचार बनाने का बिजनेस, पापड़ बनाने का बिजनेस, जूस का बिजनेस, बेकरी का बिजनेस, जैसे तमाम ऐसे बिजनेस हैं, जिन्हें शुरू करने के लिए भारी भरकम रकम की जरूरत नहीं पड़ती है। बेहद कम निवेश के साथ आप इन्हें शुरू कर सकते हैं।

सिर्फ 10,000 रुपये में शुरू करें अचार बनाने का बिजनेस


अचार बनाने का बिजनेस आप घर बैठे शुरू कर सकते हैं। इसमें शुरू में आपको 10,000 रुपये का निवेश करना होगा। इसमें आप एक महीने में कम से कम 30,000-3,500 रुपये मासिक और लाखों रुपये सालाना आराम से कमा सकते हैं। आप अचार को ऑनलाइन, थोक बाजार, रिटेल मार्केट या रिटेल चेन को बेच सकते हैं। किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए केंद्र सरकार की कई स्कीम हैं, जिसमें इसका फायदा उठाकर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए 900 वर्ग फुट का एरिया होना जरूरी है। अचार तैयार करना, अचार सुखाना, अचार को पैक करने के लिए खुली जगह की जरूरत होती है। अचार लंबे समय तक खराब ना हो इसके लिए बेहद साफ सफाई के साथ इसे बनाया जाता है।

पापड़ के बिजनेस में इन चीजों की होगी जरूरत

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कम से कम 250 वर्ग फुट की जगह की जरूरत होगी। इसे 50,000 रुपये तक में आराम से शुरू कर सकते हैं। शुरुआती दौर में बिना किसी किसी मशीन के चकला बेलन से घर पर बनाना शुरू कर सकते हैं। अगर आप मशीन से बनाना चाहते हैं तो कम से 50,000 रुपये में आसानी से मशीन मिल जाएगी। इस बिजनेस में लागत से 40-50 फीसदी मुनाफा आसानी से हासिल कर सकते हैं।

आलू के चिप्स से करें मोटी कमाई

घर में आसानी से चिप्स बना कर भी मोटी कमाई की जा सकती है। इस बिजनेस को सिर्फ 850 रुपये की एक मशीन खरीदकर शुरू कर सकते हैं। बाद में आप इसमें और निवेश करके इसे बड़े पैमाने पर कर सकते हैं। बिजनेस आपका बड़ा होगा तो आमदनी और बढ़ सकती है। शुरुआती दौर में 100-200 रुपये में रॉ मैटेरियल मिल जाएगा। यह मशीन आपको ऑनलाइन आसानी से मिल जाएगी। इसे किसी भी टेबल पर रखकर आसानी से चिप्स काट सकते हैं। यह ज्यादा जगह नहीं घेरती और इसे चलाने के लिए बिजली की भी जरूरत नहीं है। इसे आप आसानी से हाथ से चला सकते हैं। इसे महिलाएं बच्चे कोई भी चला सकते हैं।

कम पैसे में शुरू करें जूस का बिजनेस

कम पैसे में जूस का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस को आप 50,000 रुपये तक में शुरू कर सकते हैं। इसे शुरू करने के लिए जूस बनाने वाली मशीन, चाकू, चॉपिंग बोर्ड और मौसमी फलों को खरीदना होगा। जूस बनाने की मशीन आपको ऑनलाइन मिल जाएगी, इसकी कीमत 4000 रु से शुरू होती है। आप चाहें तो एक दुकान किराए पर ले सकते हैं और वहां से फ्रूट जूस का बिजनेस कर सकते हैं या फिर ठेले पर भी इसे शुरू कर सकते हैं। संतार, अनार, अनानास, गाजर, चुकंदर का जूस बेच सकते हैं। जूस के बिजनेस में लागत से 50-70 फीसदी तक मुनाफा आसानी से हासिल कर सकते हैं।

Business Idea: यह घास किसानों की है ATM, फौरन बना देगी लखपति, कम पैसे लगाकर फटाफट करें शुरू

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।