अगर आप नौकरी के साथ अतिरिक्त कमाई करना चाहते हैं तो हम एक बेहतर बिजनेस आइडिया दे रहे हैं। जिसे आप नए साल के मौके पर शुरू कर सकते हैं। यह एक ऐसा बिजनेस है, जिसे त्योहारी सीजन में शुरू कर सकते हैं। इन दिनों होली के मौसम में लोग सराबोर है। ऐसे में आप होली पर रंग, गुलाल, पिचकारी, होली के पूजा के सामान की बिक्री कर सकते हैं। बाजार में उत्तरप्रदेश के हाथरस, राजस्थान के जयपुर, अलवर, और गुजरात के सूरत, राजकोट के रंगों की सबसे डिमांड रहती है। इसके अलावा इंदौर आदि शहरों के रंग भी मार्केट में खूब बिकते हैं।
अगर आप रिटेल में काम करना चाहते है तो मार्केट एरिया में ऐसे जगह का चुनाव करें। जहां से अधिक लोगों का आना जाना हो। वहां पर किसी दुकान के सामने दुकान लगाने के बारे में बात करें। बड़े शहरों में दुकानदार अपने दुकान के सामने वाली जगह का कुछ किराया लेकर छोटे दुकानदारों को देते हैं।
होली पर रंग गुलाल और पिचकारी के छोटे स्तर के बिजनेस को शुरू करने के लिए 5000 रुपये लगाकर काम कर सकते हैं। अगर आप इससे ज्यादा पैसे लगाते हैं तो और ज्यादा अच्छा रहेगा। जितना ज्यादा माल होगा। उतनी ज्यादा कमाई होगी। आप बाजार से स्टाइलिस सामान की खरीदारी करें। डिजाइन वाली पिचकारी बच्चों को ज्यादा पसंद होती है। इनके अलावा होली पर इस्तेमाल होने वाले स्प्रे फॉग, पाउडर कलर, जैसे तमाम बिकते हैं। होली में टोपी, खिलौने, चश्मा, मुखौटा, जैसे सामान बेच सकते हैं। आप इन्हें होलसेल मार्केट से खरीदकर रिटेल में आसानी से बेच सकते हैं। इस बार एंग्रीबर्ड, मोटू पतलू, अप्पू, चेतक, टाॅय यानी खिलौने की डिजाइन वाली, कार्टून वाले पिचकारी की काफी डिमांड है।
बच्चों से लेकर बड़े-बूढ़े और महिलाएं सभी होली के दिन रंगों से खेलना पसंद करते हैं। बाजार में कई तरह के रंग उपलब्ध होते हैं। आप घर से ऑर्गेनिक रंग बनाकर इस दिन बाजार में बेच सकते हैं। केमिकल कलर से बचाव के लिए अब लोग ऑर्गेनिक कलर खरीदने पर ध्यान देते हैं। आप घर पर रंग बनाकर और पैकेजिंग कर उसे बाजार में बेच सकते हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया के जरिए भी बिक्री कर सकते हैं। माध्यम से अपने नजदीकी लोगों को होम डिलीवरी दे सकते हैं।
होली के मौके पर कई तरह के पकवान बनाए जाते हैं। ऐसे में गुजिया, नमकीन जैसे कई चीजें बनाकर बेच सकते हैं। घर पर ही कच्चा माल लाकर तरह-तरह के पकवान तैयार करें और इन्हें बेचें। चावल के पापड़, आलू के पापड़, मैदे के पापड़, साबूदाना के पापड़, चिप्स, भुजिया जैसी चीजें भी होली के दिन अच्छी मात्रा में खरीदी जाती हैं। ऐसे में आपके लिए इस होली के सीजन में अच्छा-ख़ासा मुनाफा कमाने का समय हैं।
होली के मौके पर बंपर कमाई
दरअसल, सीजन के मुताबिक, शुरू किए गए बिजनेस में अच्छी कमाई हो जाती है। जैसे दिवाली में पटाखे बेचना वैसे ही होली के मौके पर होली के सामान की बिक्री से बंपर कमाई कर सकते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, रंग, गुलाल, पिचकारी जैसे सामानों से 50 फीसदी से ऊपर मुनाफा कमा सकते हैं।