आजकल की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में कुछ लोगों को नौकरी रास नहीं आती है। बहुत से लोग कोई बड़ा बिजनेस करने के फिराक में रहते हैं। लेकिन पैसे और आइडिया नहीं होने की वजह से वो मुकाम तक नहीं पहुंच पाते हैं। आज बिहार के ऐसे शख्स की कहानी बता रहे हैँ। जिसे जिले के डीएम साहब ने ऐसा बिजनेस आइडिया कि वो इससे मोटी कमाई कर रहे हैं। पूर्णिया के आलोक इन दिनों नौकरी छोड़कर पूरी तरह से बिजनेस में डूब गए हैँ। आलोक साड़ी बनाने का बिजनेस कर रहे हैं।
लोकल 18 से बात करते हुए आलोक ने बताया कि वो अलग-अलग जगहों पर जाकर 8 लाख सालाना पैकेज तक की नौकरी कर चुके हैं। हालांकि, सब कुछ ठीक चल रहा था। लेकिन अचानक उन्होंने नौकरी छोड़ने का मन बना लिया। फिर युवा उद्यमी बनने निकल पड़े।
आलोक को DM साहब ने दिया धांसू आइडिया
आलोक ने बताया कि उन्हें बिजनेस करने का आइडिया जिले के जिला अधिकारी कुंदन कुमार से मिला। उन्होंने बिहार के चनपटिया में स्टार्ट अप के कई उद्यमी और कारोबार देखे। आलोक को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के तहत 50 लाख का लोन मिल गया। इससे आलोक ने पूर्णिया में साड़ी बनाने के लिए स्टार्ट अप की शुरुआत कर दी। उन्होंने कहा साड़ी बनाने के लिए सूरत से महंगी मशीन के सेटअप सिस्टम को मंगाया है। इस मशीन के जरिए एक साथ तीन अलग-अलग रंगों की साड़ी और लहंगा सूट जैसे कपड़ों पर फैंसी डिजाइन और लुक दिए जाते हैं। हालांकि, उन्होंने कहा अभी शुरुआती दौर है। आने वाला समय में कई लोगों को इसके जरिए रोजगार देंगे।
आलोक ने युवाओं से कहा कि आप नौकर के बजाय मालिक बनने की कोशिश करें। इसके लिए बिहार सरकार और केंद्र सरकार भी मदद करेगी। उन्होंने कहा अभी उनके माँ पदमालाया टेक्स्टाईल (Maa Padmalaya Textile) फैक्ट्री में हर तरह की साड़ी कॉटन, शिफॉन, जॉर्जेट, सिल्क और जिम्मी जैसी कई साड़ियां बनाई जाती है। इन साड़ियों को स्थानीय बाजार में बेचा जाता है। उन्होंने कहा कि अभी वह 5 लोगों को रोजगार दे रहें है। आने वाले समय में हजारों लोगों को रोजगार देंगे।