Credit Cards

Business Idea: सिर्फ सुबह-शाम करें यह काम, रोजाना होगी बंपर कमाई, जल्द बन जाएंगे करोड़पति

Business Idea घर बैठे आप टिफिन सर्विस का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसे घर की महिलाएं भी कर सकती है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए भारी-भरकम रकम की जरूरत नहीं है। टिफिन सर्विस देश के हर बड़े शहरों में है। यह बिजनेस दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। इसमें आपको हर हफ्ते से लेकर हर दिन का मैन्यू तैयार करना होगा

अपडेटेड Nov 14, 2024 पर 6:50 AM
Story continues below Advertisement
Business Idea: टिफिन सर्विस का बिजनेस से मोटी कमाई कर सकते हैं।

अगर आप किसी ऐसे बिजनेस की तलाश में हैं। जहां हर महीने बंपर कमाई हो तो यह बिजनेस आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है। इस बिजनेस की खासियत यह है कि शुरुआती दौर में आपको किसी भी तरह के लाइसेंस सार्टिफिकेट की जरूरत नहीं है और आपको भारी भरकम पैसे भी लगाने की जरूरत नहीं है। सिर्फ 8000-10,000 रुपये में इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं और हर महीने लाखों रुपये आसानी से कमा सकते हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं- टिफिन सर्विस बिजनेस (Tiffin Service business) के बारे में। इस बिजनेस की घर की महिलाएं भी शुरू कर सकती हैं। इसे आप अपने घर से ही स्टार्ट कर सकते हैं।

आजकल हेल्‍दी और घर जैसा खाने की तलाश हर किसी को रहती है। शहरी लाइफस्टाइल और नौकरी की भागदौड़ में लोगों के पास इतना समय नहीं होता कि वे अपने लिए बेहतर खाना बना सकें। इस मौके का फायदा आप Tiffin Service शुरू कर उठा सकते हैं। ऐसे लोग जिनके पास पैसों की कमी नहीं है लेकिन खाना बनाने का समय नहीं मिलता। उन्‍हें आप अच्‍छा खाना देकर मोटी रकम कमा सकते हैं।

कितने रुपये में होगा शुरू?


इस बिजनेस की खास बात यह है कि इसके लिए आपको किसी बड़ी जगह की जरूरत नहीं है, बल्कि आप इसे अपने घर की किचन से भी स्टार्ट कर सकते हैं। शुरुआती तौर पर 8000 से 10,000 रुपये में इसे शुरू किया जा सकता है। इसके साथ ही इसकी लागत आपके ऊपर निर्भर करती है, आप कितने रुपये में इसे शुरू करना चाहते हैं। जैसे जैसे आपकी पब्लिसिटी बढ़ेगी, आमदनी दोगुना होने में कोई देर नहीं लगेगी। माना जाता है कि इस बिजनेस में माउथ-पब्लिसिटी ज्यादा कामयाब होती है। आपके लिए टिफिन सर्विस बिजनेस काफी मुनाफे वाला साबित हो सकता है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको लाइसेंस की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

इतनी होगी कमाई

अगर आपका खाना लोगों को पसंद आता है तो आप हर महीने 1 से 2 लाख रुपये तक कमा सकते हैं। आजकल कई महिलाएं घर से ही इस बिजनेस को कर रहीं हैं और अच्छी कमाई कर रही हैं। इसकी मार्केटिंग सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए आसानी से कर सकते हैं। फेसबुक और इंस्टाग्राम पर बाकायदा पेज बना सकते हैं। वहां काफी अच्छे रिस्पांस मिलते हैं। इस तरह से आप बेहद कम समय में करोड़पति बन सकते हैं।

इन बातों का रखें ध्यान

टिफिन सर्विस में आपको सफाई पर खास तौर से ध्यान देना होगा। हमेशा ताजा सब्जियों का इस्तेमाल करना होगा। इसे आप अपने घर से शुरू कर सकते हैं। आपको स्वादिष्ट भोजन बनाना आना चाहिए। इसमें आपको हर हफ्ते से लेकर हर दिन का मैन्यू तैयार करना होगा। इसके साथ ही बेहतर रणनीति के साथ काम करना होगा। ताकि ग्राहकों का आकर्षण बना रहे।

Business Idea: लेमन ग्रास किसी ATM से कम नहीं, अंधाधुंध होगी कमाई, कम पैसे में ऐसे करें शुरू

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।