बारिश का मौसम आ चुका है। कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है। वहीं कुछ इलाके भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं। जिन राज्यों में अभी चिलचिलाती गर्मी पड़ रही है। वहां जल्द ही मानसून दस्तक देने वाला है। लिहाजा बारिश के मौके पर कुछ ऐसे बिजनेस हैं। जिनसे मोटी कमाई की जा सकती है। बरसात के मौसम में ये ऐसे प्रोडक्ट्स हैं, जिनकी गांव से लेकर शहरों तक भारी डिमांड रहती है। आज हम आपको छाता, रेनकोट के बिजनेस के बारे में बता रहे हैं। बरसात के मौसम में छातों की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। वहीं भारत में तो अधिक गर्मी के समय भी लोग छातों का इस्तेमाल करते हैं।
दरअसल, बारिश के समय छातों, वॉटल, वाटरप्रूफ स्कूल बैग और रबड़ शूज की मांग काफी ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में आप इस सीजन में इस तरह का बिजनेस छोटे स्तर पर शुरू किया जा सकता है।
5000 रुपये में शुरू करें बिजनेस
इस बिजनेस को सिर्फ 5,000 रुपये लगाकर शुरू किया जा सकता है। यह आपके ऊपर भी निर्भर करता है कि आप इस बिजनेस को कितने बड़े स्तर पर शुरू करना चाहते हैं। रेनकोट, छाता, मॉस्किटोनेट, रबड़ शूज की डिमांड बारिश के सीजन में सबसे ज्यादा होती है। आप थोक मार्केट से ये सामान खरीदकर लोकल मार्केट में बेचने पर अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं। ये सामान आप सीधे मैन्युफैक्चर्स से भी खरीद सकते हैं। मैन्युफैक्चर्स की जानकारी आपको वेबसाइट्स पर मिल जाएगी। इन दिनों बाजार में कई तरह के छाते मिल जाते हैं। बेहतर क्वालिटी वाले अलग-अलग प्राइस रेंज में बिकते हैं। आपको इसके बारे में बेहतर रिसर्च करने की जरूरत है।
रेनकोट, मॉस्किटोनेट जैसे सामान घर पर भी बनाए जा सकते हैं। अगर आपको सिलाई का शौक है तो थोक बाजार से सामान खरीदकर घर पर भी इन्हें तैयार किया जा सकता है। आपको ये सामान लोकल मार्केट में बेचने पर 20-25 फीसदी मुनाफा आसानी से कमा लेंगे। कुल मिलाकर इस बिजनेस में आसानी से 15,000 रुपये से लेकर 35,000 रुपये महीना तक कमाई कर सकते हैं।
आप किसी भी बड़े शहर के थोक मार्केट से सामान खरीद सकते हैं। थोक मार्केट से इन्हें खरीदने के बाद आप अपनी लोकल मार्केट में रिटेलर्स को इन्हें बेच सकते हैं। यहां से आप छाता या रेनकोट बनाने का सामान भी खरीद सकते हैं। इन्हें घर पर भी बना कर बेच सकते हैं।