Business Idea: ट्रैक सूट के बिजनेस से करें मोटी कमाई, सरकारी मदद से ऐसे करें शुरू

Business Idea: इन दिनों में बाजार में ट्रैक सूट की डिमांड बढ़ती जा रही है। इससे वर्क आउट से लेकर योग करने तक की सहूलियत मिलती है। वैसे भी एक्सरसाइज करते समय आपको कंफर्टेबल आउटफिट जरूर रखना चाहिए। बहुत से लोग एक्सरसाइज और रनिंग के लिए ट्रैक सूट पहनना पसंद करते हैं। ऐसे में आप ट्रैक सूट का बिजनेस शुरू कर मोटी कमाई कर सकते हैं

अपडेटेड Jun 15, 2023 पर 8:19 AM
Story continues below Advertisement
Business Idea: ट्रैक सूट पहनने में काफी कंफर्टेबल हैं। जिम और रनिंग के लिए ये ट्रैक सूट परफेक्ट हो सकते हैं

Business Idea: अगर आप अपने शहर में कोई ऐसा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। जिसकी डिमांड बहुत ज्यादा हो, लेकिन सप्लाई बेहद कम हो, तो इससे आप बंपर कमाई कर सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसा ही बिजनेस आइडिया दे रहे हैं। जिसकी दुकाने शहरों में बहुत कम रहती है। हम बात कर रहे हैं ट्रैक सूट (Track Suit) के बिजनेस के बारे में। ये ट्रैक सूट पहनने में काफी कंफर्टेबल हैं। इन्हें आप ठंड से बचने के लिए भी कैरी कर सकते हैं। जिम और रनिंग के लिए ये ट्रैक सूट परफेक्ट माने जाते हैं।

आपको वर्क आउट से लेकर योग करने तक ट्रैक सूट में काफी सहूलियत मिलती है। एक्सपर्ट्स का भी मानना है कि एक्सरसाइज करते समय आपको कंफर्टेबल आउटफिट जरूर कैरी करने चाहिए। बहुत से लोग एक्सरसाइज और रनिंग के लिए ट्रैक सूट का इस्तेमाल करते हैं। बड़े या छोटे शहरों में हर जगह इसकी मांग दिनों दिन बढ़ती जा रही है।

शुरू करें ट्रैक सूट का मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस


ट्रैक सूट को आमतौर पर कॉटन, नायलॉन, पॉलीवस्र सिंथेटिक फैब्रिक से बनाया जाता है। इसे आसनी से धो सकते हैं। ट्रैक सूट बनाने का काम आसान और आसानी से मैनेजेबल है। खादी और ग्रामोद्योग आयोग (Khadi and Village Industries Commission - KVIC) की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रैक सूट मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस 8.71 लाख रुपये में शुरू हो जाएगा। इसमें इक्विमेंट पर 4.46 लाख रुपये और वर्किंग कैपिटल के लिए 4.25 लाख रुपये शामिल हैं। अगर आपके पास बिजनेस शुरू करने के पैसे नहीं हैं तो आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PM Mudra Yojana) से लोन ले सकते हैं। इस स्कीम से तहत ग्रामीण इलाकों में गैर-कॉर्पोरेट छोटे स्तर पर बिजनेस शुरू करने के लिए 10 लाख रुपये तक आसानी से लोन मिल जाता है।

Business Idea: खाली पड़ी जमीन या छत पर लगाएं मोबाइल टावर, हर महीने होगी अंधाधुंध कमाई

प्रोडक्शन और मुनाफा

KVIC की रिपोर्ट के मुताबिक, एक साल में 48,000 ट्रैकसूट बना सकते हैं। 106 रुपये के रेट से इसकी कुल वैल्यू 51,22,440 रुपये होगी। वहीं 100 फीसदी उत्पादन क्षमता से कुल 56,00,000 रुपये की बिक्री हो सकती है। ग्रॉस सरप्लस 4,77,560 रुपये होगी। रिपोर्ट के मुताबिक, सभी खर्च घटाकर सालाना 4,33,000 रुपये की कमाई आसानी से हो सकती है। यानी हर महीने करीब 40,000 रुपये तक कमा सकते हैं।

Jitendra Singh

Jitendra Singh

First Published: Jun 15, 2023 8:16 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।