आजकल के इस अर्थयुग में हर कोई मोटी कमाई के पीछे भाग रहे हैं। जिन लोगों की नौकरी से कमाई कम पड़ रही है। वो भी कोई न कोई छोटा-मोटा बिजनेस शुरू कर बंपर कमाई करने की तलाश में रहते हैं। वैसे तो करियर के हिसाब से महिलाओं के लिए कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं है। जहां वे अच्छा नहीं कर सकती है। कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जिसे वे बिजी लाइफ होने के बावजूद थोड़ा टाइम मैनेज करके कर सकती हैं। ऐसे में महिलाओं के लिए हम कुछ ऐसे बिजनेस आइडिया दे रहे हैं। जिसे घर पर ही कम बजट में शुरू कर मोटी कमाई कर सकती हैं।
जो महिलाएं परिवार या बच्चों की वजह से करियर को छोड़ चुकी हैं। दोबारा से अपने पैरों पर खड़ा होना चाहती हैं। उनके लिए कई ऐसे बिजनेस आइडियाज` हैं। जिन्हें वे घर पर बैठकर प्लान कर सकती हैं। अपने सेविंग को इनवेस्ट कर बिजनेस खड़ा कर सकती हैं। ये कुछ ऐसे बिजनेस आइडियाज़ हैं। जिन्हें महिलाएं किसी भी उम्र में शुरू कर अपने पैरों पर खड़ी हो सकती हैं।
अगर आप इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स कर लें तो यह आपके लिए अच्छा इनकम सोर्स बन सकता है। आजकल ये काम महिलाएं बड़े बड़े बिल्डर के साथ मिलकर कर रही हैं। आप घर, मकान, दुकान, होटल, रेस्टोरेंट आदि जगहों की भी डिजाइनिंग कर सकती हैं।
फ्रीलांसिंग कंटेंट राइटिंग
अगर आप टाइपिंग जानती हैं और आपमें लिखने का हुनर है तो आप घर बैठे फ्री लांसिंग कंटेंन्ट राइटिंग का काम कर सकती हैं। अच्छा पैसा कमा सकती हैं। कई ऐसी वेबसाइट और न्यूज एजेंसी हैं जहां कंटेंट राइटर का काफी डिमांड है।
अगर आपको लिखने का शौक है तो आप ब्लॉगिंग (Blog) के जरिए भी अच्छी कमाई कर सकती हैँ। अगर बड़े स्तर पर ब्लॉगिंग करना चाहते हैं तो अपनी खुद की एक वेबसाइट बनवा सकती हैं। इसके प्रमोशन के लिए भी कई प्लेटफॉर्म हैं। जिसमें कुछ ही महीने में कमाई शुरू हो जाएगी। ब्लॉग जिस विषय पर आप लिखना चाहती हैं, उस पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए। जैसे ही आपके ब्लॉग को पढ़ने वालों की संख्या बढ़ने लगेगी। अपने ब्लॉग पर विज्ञापन देकर अच्छी कमाई कर सकती हैं।
यू ट्यूब के जरिए करें कमाई
यूट्यूब चैनल (Youtube) चैनल के जरिए भी आप अच्छी कमाई कर सकती हैं। अगर आप कैमरा फ्रैंडली हैं और आपके पास कंटेंट की भरमार है तो आप वीडियो बनाकर अच्छे पैसे कमा सकती हैं। इसके लिए आपको यू-ट्यूब पर एक चैनल बनाना होगा। फिर उस पर यूनिक वीडियो अपलोड करना होगा। देश में कई ऐसे चैनल हैं जो घर मोटी कमाई कर कर रहे हैं। जितना अधिक आपके वीडियो देखें जाएंगे, उतनी अधिक आपकी कमाई होगी।
आप होम ट्यूशन पढ़ा कर भी कमाई कर सकती हैं। इसके लिए सब्जेक्ट में पकड़ होना बहुत जरूरी है। आप अपने घर पर भी ट्यूशन पढ़ा सकती हैं। अगर घर पर बच्चों की संख्या बढ़ जाए तो दूसरे अध्यापक रखकर इसका और विस्तार करें।