Get App

Cheapest Cafe of Airport: 10 रुपये की चाय और 20 रुपये के समोसे से हवाई यात्री गदगद, एयरपोर्ट पर उमड़ी भीड़

Udan Yatri Cafe Price List: एयरपोर्ट पर चाय पीना भी भारी पड़ जाता है। लेकिन अब ऐसी नहीं है। कोलकाता के नेताजी सुभाषचंद्र बोस एयरपोर्ट में एक ऐसी सुविधा शुरू की गई है। जिसका फायदा मिलते ही हवाई सफर करने वाली यात्री गदगद हो गए। एयरपोर्ट पर 10 रुपये की चाय और 20 रुपये में समोसे मिल रहे हैं

अपडेटेड Jan 23, 2025 पर 11:12 AM
Story continues below Advertisement
Udan Yatri Cafe Price List: देश में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू हुए उड़ान यात्री कैफे ने पहले ही महीने में उड़ान भर ली है।

एयरपोर्ट पर जाते ही बहुत से लोगों की चाय की तलब होती है। लेकिन दाम सुनकर लोग मन मसोस कर बैठ जाते हैं। अब ऐसा नहीं है। सिर्फ 10 रुपये में ही एयरपोर्ट में आराम से बैठकर चाय की चुस्कियां ले सकते हैं। वहीं 20 रुपये में समोसे के स्वाद का आनंद ले सकते हैं। यह सुविधा कोलकाता एयरपोर्ट पर शुरू हो गई है। हवाई सफर करने वाले यात्रियों का हुजूम एयरपोर्ट पर उमड़ पड़ा। कोलकाता के नेताजी सुभाषचंद्र बोस एयरपोर्ट पर यात्री आराम से चाय-कॉफी का मजा ले रहे हैं। इस कैफे का नाम उड़ान यात्री कैफे हैं। सरकार ने एक पायलट प्रोजेक्ट के तहत इस सुविधा को शुरू किया है।

भारत के इस पहले ‘किफायती’ एयरपोर्ट फूड आउटलेट पर पहले एक महीने में ही रोजाना करीब 900 ग्राहक आ रहे हैं। सरकार ने एयरपोर्ट्स पर इकोनॉमी जोन बनाने की तैयारी की थी। अब यह इकोनॉमी जोन जल्द ही अन्य एयरपोर्ट में भी शुरू होने वाले हैं। इस इकोनॉमी जोन में अफोर्डेबल चाय, पानी, नाश्ता मिलता है। हालांकि, रेस्टोरेंट की तरह यहां बैठने जैसी व्यवस्था नहीं की गई है।

कितनी सस्ती हैं यहां चीजें?


एयरपोर्ट पर बने इस कैफे में चाय और पानी समेत दूसरी खाने-पीने की चीजें भी अन्य स्टॉल के मुकाबले काफी सस्ती मिलती हैं। इस कैफे में चाय 10 रुपये की मिलती है। वहीं यहां पानी की बोतल भी 10 रुपये की दी जाती है। कॉफी, मिठाई और समोसा 20 रुपये में मिल जाता है। इस कैफे की शुरुआत मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन (Ministry of Civil Aviation) ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Airports Authority of India) के साथ मिलकर किया है। बता दें कि एयरपोर्ट में खाने-पीने की चीजें महंगी मिलने पर कई बार यात्रियों ने शिकायत की थी। यात्रियों का कहना था कि एयरपोर्ट पर कुछ स्थानों पर बाहरी रेस्टोरेंट के मुकाबले 200 फीसदी ज्यादा तक का शुल्क लिया जाता है। ऐसे में इस सुविधा को शुरू किया गया है।

रिस्पांस से खुश हुए मंत्री

सिविल एविएशन मिनिस्टर राम मोहन नायडू किंजरापु ने पिछले साल 21 दिसंबर को इस कैफे का उद्घाटन किया था। ‘उड़ान यात्री कैफे’ को मिल रहे रिस्पांस को लेकर बेहद खुश हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है कि जिस दिन से मैंने नागरिक उड्डयन मंत्री के रूप में शपथ ली है। मेरा मिशन हर भारतीय के लिए हवाई यात्रा को अधिक किफायती और सुलभ बनाना है। कोलकाता एयरपोर्ट का उड़ान यात्री कैफे उस दिशा में एक अहम कदम है।

एयरपोर्ट के खाने पर सर्वे रिपोर्ट?

हाल ही में एक सर्वेक्षण में पाया गया कि 60 फीसदी हवाई यात्री यह मानते हैं कि एयरपोर्ट पर खाने पीने की चीजें काफी महंगी हैं। सर्वे में बताया गया कि एयरपोर्ट एक समोसा की कीमत 200 रुपये से अधिक हो सकती है, जबकि कॉफी या चाय 200-300 रुपये तक बिकती है। यह कीमत मॉल या अन्य सार्वजनिक स्थानों पर मौजूद खाद्य साामग्री की दुकानों के मुकाबले कई गुना ज्यादा है।

Business Idea: सरकारी मदद से गांव में खोलें मॉर्डन रिटेल स्टोर, रोजाना होगी बंपर कमाई

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 23, 2025 10:50 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।