Delhi School: राजधानी दिल्ली में सर्दियां कम हो रही हैं और अब दोपहर के समय में लोगों को गर्मी भी महसूस होने लगी है। वहीं ठंड के कम होने और गर्मी के बढ़ने के बीच प्रदूषण का स्तर फिर से बढ़ने लगा है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'गंभीर' स्तर तक पहुंचने के बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने बीते बुधवार को ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के चरण 3 को फिर से लागू कर दिया है।
GRAP 3 के तहत शहर में कई तरह के प्रतिबंध लागू कर दिए गए हैं। GRAP 3 लागू होने के बाद पेरेंट्स के लिए सबसे बड़ी कन्फ्यूजन ये है की दिल्ली में कल सोमवार को स्कूल खुलेंगे या नहीं। आइए जानते है GRAP 3 के तहत दिल्ली के स्कूल खुलेंगे या नहीं।
शहर में बढ़ते प्रदूषण की वजह से इस साल स्कूलों में कई पाबंदियां लागू की गई हैं। GRAP 3 के तहत, ग्रेड 5 तक की कक्षाओं के लिए स्कूलों से हाइब्रिड मोड में पढ़ाई करने को कहा गया है। इसका मतलब है कि माता-पिता और बच्चे ऑनलाइन और ऑफलाइन पढ़ाई के बीच अपना चयन कर सकते हैं। बच्चों के हेल्थ को लेकर ये फैसला किया गया है। दिल्ली एनसीआर के कई स्कूलों ने छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी फिजिकल कक्षाओं को रद्द करके ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कर दी है।
GRAP 3 में इन नियमों पर होती है पाबंदी
छात्रों और उनके पेरेंट्स को यह जानना जरूरी है कि GRAP 3 के नियम स्कूल बंद करने पर लागू नहीं होते हैं। इसलिए पेरेंट्स को स्कूल के बारे में किसी भी जानकारी के लिए स्कूल प्रशासन से संपर्क करना चाहिए। GRAP 3 नियमों के तहत गैर-आवश्यक निर्माण कामों पर रोक लगाई गई है। दिल्ली सरकार ने 1 जनवरी से 15 जनवरी 2025 तक सभी स्कूलों के लिए शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया था क्योंकि सर्दी काफी ज्यादा बढ़ गई थी। नोएडा और गुड़गांव के कुछ स्कूलों को या तो बंद करने या अवकाश बढ़ाने को कहा गया था। अब GRAP 3 प्रतिबंधों की वापसी से छात्रों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है।