Delhi School: दिल्ली में कल स्कूल बंद रहेंगे या खुले? सामने आई ये बड़ी जानकारी

Delhi School: दिल्ली में सर्दियों कम हो रही है और गर्मी का एहसास होने के साथ राजधानी में प्रदूषण का स्तर भी बढ़ गया है। इसके चलते वायु गुणवत्ता 'गंभीर' स्तर पर पहुंचने के बाद शहर में GRAP 3 फिर से लागू किया गया है। इस दौरान कई प्रतिबंध लगाए गए हैं। ऐसे में आइए जानते हैं सोमवार को दिल्ली के स्कूल खुलेंगे या नहीं

अपडेटेड Feb 02, 2025 पर 1:33 PM
Story continues below Advertisement
Delhi Schools Closed Tomorrow: शहर में बढ़ते प्रदूषण की वजह से इस साल कई पाबंदियां लागू की गई हैं

Delhi School: राजधानी दिल्ली में सर्दियां कम हो रही हैं और अब दोपहर के समय में लोगों को गर्मी भी महसूस होने लगी है। वहीं ठंड के कम होने और गर्मी के बढ़ने के बीच प्रदूषण का स्तर फिर से बढ़ने लगा है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'गंभीर' स्तर तक पहुंचने के बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने बीते बुधवार को ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के चरण 3 को फिर से लागू कर दिया है।

GRAP 3 के तहत शहर में कई तरह के प्रतिबंध लागू कर दिए गए हैं। GRAP 3 लागू होने के बाद पेरेंट्स के लिए सबसे बड़ी कन्फ्यूजन ये है की दिल्ली में कल सोमवार को स्कूल खुलेंगे या नहीं। आइए जानते है GRAP 3 के तहत दिल्ली के स्कूल खुलेंगे या नहीं।

इस तरह से चलेंगी कक्षाएं


शहर में बढ़ते प्रदूषण की वजह से इस साल स्कूलों में कई पाबंदियां लागू की गई हैं। GRAP 3 के तहत, ग्रेड 5 तक की कक्षाओं के लिए स्कूलों से हाइब्रिड मोड में पढ़ाई करने को कहा गया है। इसका मतलब है कि माता-पिता और बच्चे ऑनलाइन और ऑफलाइन पढ़ाई के बीच अपना चयन कर सकते हैं। बच्चों के हेल्थ को लेकर ये फैसला किया गया है। दिल्ली एनसीआर के कई स्कूलों ने छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी फिजिकल कक्षाओं को रद्द करके ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कर दी है।

GRAP 3 में इन नियमों पर होती है पाबंदी

छात्रों और उनके पेरेंट्स को यह जानना जरूरी है कि GRAP 3 के नियम स्कूल बंद करने पर लागू नहीं होते हैं। इसलिए पेरेंट्स को स्कूल के बारे में किसी भी जानकारी के लिए स्कूल प्रशासन से संपर्क करना चाहिए। GRAP 3 नियमों के तहत गैर-आवश्यक निर्माण कामों पर रोक लगाई गई है। दिल्ली सरकार ने 1 जनवरी से 15 जनवरी 2025 तक सभी स्कूलों के लिए शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया था क्योंकि सर्दी काफी ज्यादा बढ़ गई थी। नोएडा और गुड़गांव के कुछ स्कूलों को या तो बंद करने या अवकाश बढ़ाने को कहा गया था। अब GRAP 3 प्रतिबंधों की वापसी से छात्रों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है।

Business Idea: केंचुआ खाद का बिजनेस कर देगा मालामाल, जानिए कैसे करें शुरू

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 02, 2025 1:24 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।