UP News: सफाई कर्मचारियों को मिलेगा ₹40 लाख का सुरक्षा बीमा, वाल्मीकि जयंती पर सीएम योगी ने दिया दिवाली गिफ्ट

UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार (7 अक्टूबर) को वाल्मीकि समाज के लोगों से कहा कि आपकी सुरक्षा समाज की सुरक्षा है। आपका सम्मान भगवान वाल्मीकि की विरासत का सम्मान है। सीएम योगी ने कहा कि अभी सरकार बड़ा कार्य करने जा रही हैं

अपडेटेड Oct 07, 2025 पर 11:29 PM
Story continues below Advertisement
सीएम योगी ने कहा कि स्वच्छता कर्मियों को पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा का कवर भी देंगे

UP News: उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी के सफाई कर्मचारियों को वाल्मीकि जयंती पर दिवाली गिफ्ट देते हुए 35 से 40 लाख रुपये का सुरक्षा बीमा देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार (7 अक्टूबर) को वाल्मीकि समाज के लोगों से कहा कि आपकी सुरक्षा समाज की सुरक्षा है। आपका सम्मान भगवान वाल्मीकि की विरासत का सम्मान है। सीएम योगी ने कहा कि अभी सरकार बड़ा कार्य करने जा रही हैं।

सीएम योगी ने कहा कि सफाई और संविदा कर्मचारी को अब आउटसोर्सिंग कंपनी नहीं। बल्कि सरकार का कॉरपोरेशन सीधे बैंक खाते में पैसा देगा। स्वच्छता कर्मियों को पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा का कवर भी देंगे।

उन्होंने कहा कि जब बैंक खाते में कॉरपोरेशन से पैसा आएगा तो यह व्यवस्था करेंगे कि दुर्भाग्य से किसी सफाई कर्मचारी के साथ घटना-दुर्घटना हुई या वह आपदा की चपेट में आ गया तो बैंक से बात करेंगे कि बैंक के माध्यम से 35-40 लाख रुपये देने की व्यवस्था की जानी चाहिए। यूपी के 80,000 होमगार्ड को यह कवर दे दिया गया है। अब सफाई कर्मचारियों को इस व्यवस्था से जोड़ने जा रहे हैं।


एक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री आदित्यनाथ मंगलवार को आयोजित महर्षि वाल्मीकि प्रकट दिवस समारोह में शामिल हुए। सीएम योगी ने भगवान वाल्मीकि की जयंती पर प्रदेशवासियों को बधाई दी।

इस दौरान कार्यक्रम में एक शॉर्ट फिल्म भी दिखाई गई। सीएम योगी ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि भारत के महापुरुषों की परंपरा के भाग्य विधाता हैं। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि सपा शासन के समय में सफाई कर्मचारियों का शोषण होता था।

20,000 रुपये मिलेगी सैलरी

इससे एक दिन पहले सीएम योगी ने सोमवार कहा कि कोई भी सफाईकर्मियों का शोषण नहीं कर पाएगा। जल्द ही उनके खाते में 16 से 20 हजार रुपये भेजे जाएंगे। उन्होंने काशी में 'स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा' के अंतर्गत उत्कृष्ट योगदान करने वाले स्वच्छता मित्रों का सम्मान किया और स्वच्छता किट वितरित किया। सीएम योगी ने सफाईमित्रों पर पुष्पवर्षा भी की।

सीएम योगी ने कहा, "भगवान वाल्मीकि भारत की ऋषि परंपरा, सनातन धर्म के भाग्य विधाता हैं। वह हम सभी के रोम-रोम और श्वांस-श्वांस में भगवान राम का वास कराने वाले त्रिकालदर्शी ऋषि भी हैं।" उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि दुनिया के पहले सर्वश्रेष्ठ महाकाव्य को रचने वाले आदिकवि भी हैं।

आयुष्मान भारत कार्ड भी मिलेगा

CM योगी ने कहा कि कुछ ही दिनों के अंदर स्वच्छताकर्मियों के बैंक खातों में सीधे 16 से 20 हजार रुपये भेजे जाएंगे। कोई उनका शोषण नहीं कर पाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार सफाईकर्मियों एवं स्वच्छता मित्रों को पांच लाख रुपये के आयुष्मान भारत कार्ड की स्वास्थ्य सुविधा भी उपलब्ध कराने जा रही ही।

ये भी पढ़ें- Saifullah Kasuri: लश्कर आतंकी सैफुल्लाह कसूरी ने पीएम मोदी को दी गीदड़भभकी, पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड ने भारत के खिलाफ उगला जहर

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।