Get App

Diwali 2024: सरकार ने दिया आम लोगों को दिवाली गिफ्ट, सस्ते में मिल रहा है दाल-चावल, जानिए कहां से खरीदें

Diwali 2024 Bharat Brand: भारत ब्रांड योजना के तहत केंद्र सरकार ने सस्ते दामों पर आटा, चावल और दाल की बिक्री शुरू कर दी है। महंगाई से परेशान आम आदमी के लिए केंद्र सरकार की ओर से बड़ी राहत दी जा रही है। ऐसे में अब दिल्ली एनसीआर के लोग रिटेल आउटलेट्स में पहुंचकर कम दाम पर दाल चावल आटा और प्याज खरीद सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 28, 2024 पर 9:42 AM
Diwali 2024: सरकार ने दिया आम लोगों को दिवाली गिफ्ट, सस्ते में मिल रहा है दाल-चावल, जानिए कहां से खरीदें
Diwali 2024 Bharat Brand: दाल 70 रुपये प्रति किलो, आटा 30 रुपये प्रति किलो, चावल 34 रुपये प्रति किलो और प्याज 35 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक्री हो रही है।

त्योहारी सीजन में कई चीजों के दाम बढ़ जाते हैं। जिससे आम आदमी इस बढ़ी हुई महंगाई से झुलसने लगता है। ऐसे में केंद्र सरकार ने आम लोगों को महंगाई से बड़ी राहत देना शुरू कर दिया है। सरकार की ओर से दिवाली के मौके पर आम आदमी को दाल, चावल, आटा प्याज समेत अन्य चीजें कम दाम पर मुहैया कराया जा रहा है। केंद्र सरकार ने भारत ब्रांड योजना के तहत बिक्री शुरू कर दी है। दिल्ली- NCR में कई जगह इसकी बिक्री शुरू हो गई है।

भारत ब्रांड के उत्पाद जैसे चावल, आटा, और दाल अब एनसीसीएफ, नाफेड और सेंट्रल स्टोर्स से खरीद सकते हैं। यह योजना पिछले साल शुरू हुई थी। इसे जून में बंद कर दिया गया था। अब फिर से शुरू किया गया है। इस बार भारत ब्रांड में दो नई दालों को शामिल किया गया है। इनमें चना और मसूर की दाल शामिल है।

जानिए आटा-दाल और चावल के दाम

भारत ब्रांड योजना के तहत केंद्र सरकार सस्ते दामों पर आटा, चावल और दाल की बिक्री करती है। दूसरे फेज में दाल 70 रुपये प्रति किलो, आटा 30 रुपये प्रति किलो, चावल 34 रुपये प्रति किलो और प्याज 35 रुपये प्रति किलो की दर से मुहैया कराई जा रही है। इसे केंद्र सरकार के नेफेड की तरफ से बांटा जा रहा है। इसे फूडचेन आउटलेट्स में रिलायंस स्टोर, बिग बाजार, विशाल मेगामार्ट, वीमार्ट सहित विभाग की मोबाइल वैन के जरिए खरीद सकते हैं। दूसरे फेज में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, कर्नाटक और महाराष्ट्र में सस्ते दाम पर आटा, चावल और दाल की बिक्री शुरू कर दी गई है। हालांकि अभी कुछ जगह बिक्री शुरू होना बाकी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें