त्योहारी सीजन में कई चीजों के दाम बढ़ जाते हैं। जिससे आम आदमी इस बढ़ी हुई महंगाई से झुलसने लगता है। ऐसे में केंद्र सरकार ने आम लोगों को महंगाई से बड़ी राहत देना शुरू कर दिया है। सरकार की ओर से दिवाली के मौके पर आम आदमी को दाल, चावल, आटा प्याज समेत अन्य चीजें कम दाम पर मुहैया कराया जा रहा है। केंद्र सरकार ने भारत ब्रांड योजना के तहत बिक्री शुरू कर दी है। दिल्ली- NCR में कई जगह इसकी बिक्री शुरू हो गई है।