Bihar Assembly Election 2025: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने मंगलवार (21 अक्टूबर) को आरोप लगाया कि बिहार विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी के तीन उम्मीदवारों ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दबाव में अपने नामांकन वापस ले लिए। पटना के शेखपुरा हाउस में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किशोर ने यह दावा भी किया कि सत्ता पक्ष राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) चुनाव हारने के डर से विपक्षी उम्मीदवारों को मैदान से हटने के लिए धमका रहा है।
