Get App

Bihar Chunav 2025: प्रशांत किशोर को बड़ा झटका! जन सुराज के इन 3 उम्मीदवारों ने छोड़ा मैदान, RJD या BJP किसे होगा फायदा?

Bihar Election 2025: प्रशांत किशोर ने कहा कि जन सुराज पार्टी को वोटकटवा बताने वाली BJP को असल में डर लग रहा है। BJP को 'महागठबंधन' से नहीं, बल्कि जन सुराज से डर लग रहा है। इसका उदाहरण यह है कि पिछले चार दिनों में हमारे तीन घोषित उम्मीदवारों को नामांकन करने नहीं दिया गया

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Oct 21, 2025 पर 6:07 PM
Bihar Chunav 2025: प्रशांत किशोर को बड़ा झटका! जन सुराज के इन 3 उम्मीदवारों ने छोड़ा मैदान, RJD या BJP किसे होगा फायदा?
Bihar Elections 2025: प्रशांत किशोर ने कहा कि पिछले कुछ सालों में बीजेपी ने सरकार बनाने की छवि बना ली है

Bihar Assembly Election 2025: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने मंगलवार (21 अक्टूबर) को आरोप लगाया कि बिहार विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी के तीन उम्मीदवारों ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दबाव में अपने नामांकन वापस ले लिए। पटना के शेखपुरा हाउस में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किशोर ने यह दावा भी किया कि सत्ता पक्ष राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) चुनाव हारने के डर से विपक्षी उम्मीदवारों को मैदान से हटने के लिए धमका रहा है।

प्रशांत किशोर ने कहा कि पिछले कुछ सालों में बीजेपी ने सरकार बनाने की छवि बना ली है, चाहे चुनाव कोई भी जीते। अब, उन्होंने बिहार में एक नया अभियान शुरू किया है। किशोर ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है। अगर किसी को सबसे अधिक खतरा महसूस हो रहा है, तो वह NDA की बीजेपी है।

किशोर ने कहा कि बीजेपी जनता को डराने के लिए 'महागठबंधन' का इस्तेमाल कर रहे हैं। वे कह रहे हैं, "हमें वोट दें, वरना लालू का जंगल राज वापस आ जाएगा... पिछले चार-पांच दिनों में नामांकन दाखिल करने वाले तीन घोषित जन सुराज उम्मीदवारों को अपना नामांकन वापस लेने के लिए मजबूर किया गया।"

प्रशांत किशोर ने कहा, "जन सुराज को वोटकटवा बताने वाली BJP को असल में डर लग रहा है। BJP को 'महागठबंधन' से नहीं, बल्कि जन सुराज से डर लग रहा है। इसका उदाहरण यह है कि पिछले चार दिनों में हमारे तीन घोषित उम्मीदवारों को नामांकन करने नहीं दिया गया।"

किशोर का कहना था, "लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। देश में इस तरह की कोई मिसाल नहीं रही है।" उन्होंने चुनाव आयोग से उम्मीदवारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की। किशोर ने बताया कि जिन उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिया है, वे दानापुर, ब्रह्मपुर और गोपालगंज सीटों से मैदान में थे।

उन्होंने कहा, "BJP 'सूरत मॉडल' को दोहराने की कोशिश कर रही है, जहां उनके उम्मीदवार को निर्विरोध जीत मिली थी, क्योंकि बाकी सभी प्रत्याशियों को नाम वापस लेने के लिए मजबूर किया गया था। भाजपा यह नहीं समझ पा रही है कि देशभर के मतदाताओं ने इसके लिए उसे सबक सिखाया और पिछली लोकसभा चुनाव में उसे केवल 240 सीटें मिलीं, जबकि वह 400 से अधिक सीटें जीतने का दावा कर रही थी।’’

जन सुराज ने गोपालगंज के प्रमुख डॉक्टर शशिशेखर पांडेय उम्मीदवार बनाया था। किशोर ने दावा किया कि बीते रविवार रात करीब आठ बजे अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे थे। तभी रात में 12 बजे के बाद बीजेपी के कुछ विधायक उनके पास पहुंचे और पांडेय को नामांकन वापस लेने को कहा गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें