फिनटेक स्टार्टअप ईज माय डील (EaseMyDeal) ने भारत की पहली स्कैन एंड पे वाया क्रेडिट कार्ड की सर्विस को शुरू कर दिया है। इस सुविधा में किसी भी क्यूआर कोड, UPI ID, या फिर किसी भी बैंक अकाउंट पर क्रेडिट कार्ड को ट्रांसफर भी करा पाएंगे। EaseMyDeal के मुताबिक इस सर्विस का इस्तेमाल करने पर ने केवल यूजर्स के क्रेडिट स्कोर में सुधार होगा बल्कि भविष्य में उनको आसानी से लोन भी मिल सकेगा।
यूजर्स को मिलेंगे ये सारे बेनिफिट
इसके अलावा इस सर्विस के यूजर्स को 5 गुणा तक के रिवॉर्ड्स, 90 दिनों तक इंटरेस्ट फ्री क्रेडिट पीरियड, आसान कैशबैक और सरप्राइज स्क्रैच कार्ड की भी सुविधा भी मिलेगी। मौजूदा वक्त में यह सर्विस केवल होम रेंट, वेंडर रेंट, ऑफिस या दुकान का किराया, स्कूल/कॉलेज फीस, पढ़ाई की फीस, सोसाइटी मेंटेंनेंस, प्रॉपर्टी टोकन और एजेंट से जुड़े ट्रांजैक्शन के लिए ही अवेलबल है। कंपनी ने कहा कि इस सर्विस के लिए किसी भी वीजा, मास्टरकार्ड, रूपे, अमेरिकन एक्सप्रेस या डायनर्स क्लब क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है।
अपने कस्टमर्स का बेस बढ़ाना चाहती है कंपनी
कंपनी आने वाले दिनों में बाय नाऊ पे लेटर एप, लेंडिंग ऐप, क्रेडिट/डेबिट कार्ड ईएमआई और कार्डलेस ईएमआई के जरिए से स्कैन और पेमेंट की सर्विस शुरू करके अपने कस्टमर्स का दायरा बढ़ाने की प्लानिंग कर रही है। मौजूदा वक्त में इस कंपनी के पूरे देश में 2.5 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं। इस ऐप के जरिए रोजना 5 मिलियन से ज्यादा का ट्रांजैक्शन होता है।
इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत ये है कि यह एक मल्टीलैंगुअल ऐप है। जिससे कि भारत के हर एक कोने के व्यक्ति इसे यूज कर सकते हैं। EaseMyDeal रिचार्ज और बिल पेमेंट, ट्रेवेल बुकिंग, और गिफ्टकार्ड की भी सुविधा देता है। भविष्य में कंपनी का इरादा क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान, पीयर-टू-पीयर लेंडिंग और डिजिटल गोल्ड और सिल्वर सहित कई तरह की सर्विस को सिंपल बनाने की है।