EPFO: अगर आप भी पीएफ खाताधारक (EPFO Account Holders) हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल, पीएफ खाताधारकों के प्रॉविडेंट खाते में जल्द (PF Account) पैसे आने वाले हैं। पीएफ काटने वाली संस्था ईपीएफओ कर्मचारियों (PF Employee) के खाते में जल्द ब्याज का पैसा डालने वााली। इससे करीब 6 करोड़ से ज्यादा लोगों को फायदा होने वाला है। केंद्र सरकार पहले ही पीएफ कर्मचारियों के लिए 8.1 फीसदी ब्याज (PF Interest) की घोषणा कर चुकी है।
30 जून को आ सकता है पीएफ का पैसा
पीएफ का ब्याज तय होने के बाद से ज्यादातर सभी नौकरीपेशा इस बात की उम्मीद कर रहे हैं कि पीएफ का ब्याज उनके खाते में जल्द से जल्द आएगा। अगर मीडिया में आ रही खबरों की माने तो ईपीएफओ पीएफ पर ब्याज जून महीने के अंत यानी 30 जून तक PF खाते में डाल सकती है। हालांकि, अभी इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
बीते 10 साल में सबसे कम ब्याज
EPFO ने फिस्कल ईयर 2021-2022 के लिए ब्याज दर 8.1% तय की है, यह पिछले 10 साल में सबसे कम ब्याज है। सरकार के इस फैसले से EPFO के करीब 6 करोड़ लोगों को झटका लगा है। पिछले फिस्कल ईयर में PF पर 8.5% ब्याज मिल रहा था।
इसके पहले कितना मिलता था ब्याज?
EPFO ने फिस्कल ईयर 2019-2020 में 8.5% ब्याज दिया था। उसके बाद फिस्कल ईयर 2020-2021 में भी 8.5% ही ब्याज मिला था। जबकि 2018-19 में EPFO ने 8.65% ब्याज दिया था। फिस्कल ईयर 2017-18 में 8.55% ब्याज मिला। फिसक्ल ईयर 2016-17 में 8.65% ब्याज मिला और फिस्कल ईयर 2015-16 में 8.8% ब्याज मिला था।