भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में दो हफ्तों की तेजी के बाद फिर आई गिरावट, 601 अरब डॉलर रहा आंकड़ा

IMF के पास जमा भारत के मुद्रा भंडार को छोड़ दें तो, विदेशी मुद्रा भंडार में शामिल सभी घटकों पिछले हफ्ते गिरावट दर्ज की गई

अपडेटेड Jun 11, 2022 पर 6:16 PM
Story continues below Advertisement
देश के गोल्ड रिजर्व की वैल्यू भी 7.4 करोड़ डॉलर घटकर 40.843 अरब डॉलर हो गई

भारत के विदेशी मुद्रा भंडार (India Forex Reserves) में की लगातार दो हफ्तों तक बढ़ोतरी के बाद पिछले हफ्ते गिरावट आई है। हालांकि अभी भी देश का विदेशी मुद्रा भंडार 600 अरब डॉलर से अधिक बना हुआ है। रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, 3 जून 2022 को समाप्त हुए हफ्ते में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार करीब 30.6 करोड़ डॉलर घटकर 601.057 अरब डॉलर रहा। इससे पिछले हफ्ते में यह आंकड़ा 601.363 अरब डॉलर का था।

IMF के पास जमा भारत का मुद्रा भंडार को छोड़ दें तो, विदेशी मुद्रा भंडार में जितने भी घटक शामिल होते हैं, उन सभी में पिछले हफ्ते गिरावट दर्ज की गई। IMF में रखे देश का मुद्रा भंडार 50 करोड़ डॉलर बढ़कर 5.025 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

3 जून को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट का मुख्य कारण फॉरेन करेंसी एसेट्स (FCA) में आई गिरावट है जो कुल मुद्रा भंडार का एक बड़ा हिस्सा है। आंकड़ों के अनुसार पिछले सप्ताह में फॉरेन करेंसी एसेट्स (FCA) 20.8 करोड़ डॉलर घटकर 536.779 अरब डॉलर रह गई।


यह भी पढ़ें- फिर से बढ़ रहे कोरोना के मामले, जानिए आपके लिए कितना है खतरा

फॉरेन करेंसी एसेट्स (FCA) के तौर पर यूरो, पौंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं को रखा जाता है और इनकी वैल्यू डॉलर में नोट की जाती है। इन विदेशी मुद्राओं की डॉलर के मुकाबले वैल्यू घटने और बढ़ने से फॉरेन करेंसी एसेट्स की वैल्यू में भी अतंर आता है।

इसके अलावा 3 जून को खत्म हुए सप्ताह में, इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) के पास जमा स्पेशल ड्राइंग राइट्स (SDR) 2.8 करोड़ डॉलर घटकर 18.41 अरब डॉलर रह गया।

आंकड़ों के अनुसार, पिछले सप्ताह देश के गोल्ड रिजर्व की वैल्यू भी 7.4 करोड़ डॉलर घटकर 40.843 अरब डॉलर रह गया।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।