FASTag के इन 5 नए नियमों को नहीं जानेंगे तो भरना होगा डबल टोल टैक्स, 17 फरवरी से लागू हो चुका है नया नियम

FASTag Rule Change: अगर आप भी FASTag यूज करते हैं तो इसके बदले नियमों को जान लीजिए नहीं तो आपको टोल टैक्स का डबल पेनाल्टी चुकाना होगा। जानिए आप इन नियमों को जानकर कैसे ज्यादा पेनाल्टी देने से बच सकते हैं

अपडेटेड Feb 18, 2025 पर 3:38 PM
Story continues below Advertisement
FASTag KYC अपडेट करने का काम अब 29 फरवरी 2024 तक निपटाना है।

अगर आप भी FASTag यूज करते हैं तो इसमें हुए नए बदलावों के बारे में जान लीजिए ताकि आपको भारी भरकम जुर्माना ना देना पड़े। 17 फरवरी से सरकार ने FASTag के नियम बदल दिए हैं। आइए एक-एक करके इन सभी नियमों के बारे में जानते हैं।

इसमें पहला नियम है कि अगर आपका FASTag ब्लैकलिस्टेड है तो आप कोई ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएंगे।

मान लीजिए अगर FASTag ब्लैकलिस्ट या इनएक्टिव है। या फिर टोल बूथ पर आने से पहले एक घंटे से ज्यादा लंबे समय तक बैलेंस नहीं रहा तो ट्रांजैक्शन नहीं हो पाएगा।


अगर स्कैन होने के 10 मिनट बाद तक FASTag ब्लैकलिस्ट रहता है तो भी पेमेंट रिजेक्ट हो जाएगा।

तो फिर मामला ये है कि अगर आपका FASTag ब्लैकलिस्ट, इनएक्टिव या कम बैलेंस में है तो टोल पार करते हुए सिस्टम में एरर कोड 176 दिखाएगा। और आपको टोल टैक्स का दोगुना पेनाल्टी देना होगा।

दूसरा नियम रिचार्ज कराने के ग्रेस पीरियड को लेकर है।

टोल बूथ पार करने से पहले आपको 70 मिनट का वक्त मिलेगा जब आप अपना FASTag रिचार्ज कर सकते हैं। या फिर उसका स्टेटस चेक करके ठीक कर सकते हैं।

अगर टोल बूथ पार करने के 10 मिनट के भीतर आप अपना FASTag रिचार्ज करा लेते हैं तो आपको पेनाल्टी टोल टैक्स का रिफंड मिल जाएगा।

FASTag का तीसरा नियम देरी से होने वाले ट्रांजैक्शन पर अतिरिक्त चार्ज लगाने को लेकर है

अगर आपने टोल बूथ पार करने के 15 मिनट बाद FASTag रिचार्ज किया तो आपको टोल टैक्स के ऊपर एक्सट्रा चार्ज देना होगा।

अगर FASTag ब्लैकलिस्ट होने या लो बैलेंस होने की वजह से गलत डिडक्शन हो गाया है तो आप 15 दिनों के भीतर शिकायत दर्ज करा सकते हैं और बैंक से आपको रिफंड मिल जाएगा।

अब जान लेते हैं कि इन नियमों का आपके ऊपर क्या असर होगा

इसका साफ मतलब है कि आप लास्ट मिनट रिचार्ज अब नहीं करा सकते हैं। अगर आप टोल बूथ पहुंचे से एक घंटा पहले FASTag रिचार्ज नहीं करा पाते हैं तो आखिरी समय में रिचार्ज कराने से कोई फायदा नहीं है।

पेनाल्टी रिफंड मिलने का भी चांस है अगर आप स्कैन होने के 10 मिनट बाद FASTag रिचार्ज करा लेते हैं।

टोल बूथ पार करने से FASTag का बैलेंस चेक कीजिए और साथ ही टोल बूथ पर ट्रांजैक्शन जरूर देखिए ताकि पता चले सिस्टम का कोई एरर तो नहीं है।

सबसे अंत में जान लेते हैं कि FASTag से जुड़ी किन बातों का हर हाल में ध्यान रखना है

पहला FASTag वॉलेट में पर्याप्त बैलेंस रहे।

FASTag का स्टेटस रेगुलर चेक करें ताकि पता चले कि वह ब्लैकलिस्ट तो नहीं हो गया।

टोल बूथ पर किसी तरह के रिजेक्शन से बचने के लिए FASTag एक्टिवेशन जरूर चेक कर लीजिए।

Jitendra Singh

Jitendra Singh

First Published: Feb 18, 2025 3:38 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।