Credit Cards

फेडरल बैंक ने ग्राहकों को दिया खास तोहफा, क्रेडिट कार्ड पर 3 लाख का लाइफ इंश्योरेंस फ्री

Federal Bank: बैंक के क्रेडिट कार्ड पर इंश्योरेंस कवर उतने रुपये का ही मिलता है। जितने रुपये की क्रेडिट लिमिट होती है। क्रेडिट कार्ड की लिमिट अधिकतम 3 लाख रुपये की है। ऐसे में केडिटकार्ड होल्डर्स 3 लाख रुपये का फ्री लाइफ इंश्योरेंस मिल रहा है

अपडेटेड Nov 01, 2022 पर 1:35 PM
Story continues below Advertisement
लाइफ इंश्योरेंस की अवधि 1 साल की है

Federal Bank: अगर आप फेडरल बैंक (Federal Bank) के ग्राहक हैं तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है। बैंक के क्रेडिट कार्ड यूजर्स को एक ग्रुप क्रेडिट शील्ड (Group Credit Shield) की सुविधा मिलेगी। इस शील्ड के तहत यूजर्स को क्रेडिट लिमिट के बराबर अधिकतम 3 लाख रुपये तक का लाइफ इंश्योरेंस (Life Insurance) कवर मुहैया कराया जा रहा है। इसके लिए फेडरल बैंक ने Ageas फेडरल लाइफ इंश्योरेंस (Ageas Federal Life Insurance) के साथ पार्टनरशिप की है।

फेडरल बैंक ने एक बयान में कहा है कि ग्रुप क्रेडिट शील्ड एक एक्सक्लूसिव कवर है। इसमें क्रेडिट लिमिट के बराबर यूजर्स को 1 साल के टर्म के लिए अधिकतम 3 लाख रुपये तक का लाइफ इंश्योरेंस कवर दिया जाएगा।

सिर्फ 3 सेकंड में मिल जाएगा प्लान


बैंक ने कहा है कि इसके लिए क्रेडिट कार्ड यूजर्स को एक्स्ट्रा डाक्यूमेंट्स या मेडिकल एग्जामिनेशन (medical examinations) की जरूरत नहीं होगी। ये एक सिंगल प्रीमियम प्लान है। बैंक ने इस प्लान को लेकर कहा है कि ये उन ग्राहकों, खासकर युवाओं के लिए है जो ग्राहक सेफ्टी और सिक्योरिटी जरूरी समझते हों। ग्रुप क्रेडिट शील्ड प्लान को महज 3 सेकंड में लिया जा सकता है। इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर पर बस कुछ क्लिक करना होता है। मौजूदा समय में फेडरल बैंक क्रेडिट कार्ड के तीन वेरिएंट मुहैया कराता है। जिसमें सेलेस्टा, इंपेरियो और सिगनेट (Celesta, Imperio and Signet) के नाम शामिल हैं। ये तीनों कार्ड क्रमशः वीजा, मास्टरकार्ड और रुपे नेटवर्क पर चलाए जाते हैं।

Digital Rupee : क्या है डिजिटल रुपी? आज लॉन्च होगा RBI का पहला पायलट प्रोजेक्ट

बढ़ेंगे ग्राहक

फेडरल बैंक ने कहा है कि ग्राहकों को इस कार्ड पर खर्च करने की आजादी के साथ जीवन की सुरक्षा भी मुहैया कराई जा रही है। फेडरल बैंक का मानना है कि ग्रुप क्रेडिट शील्ड कार्ड की मदद से उसे अपने ग्राहकों का आधार बढ़ाने में मदद मिलेगी।

कर्ज चुकाने में होगी आसानी

क्रेडिट कार्ड यूजर्स की असामयिक मृत्यु होने पर कर्ज का पैसा घर वालों को चुकाने की नौबत नहीं आएगी। इसकी वजह ये है कि 3 लाख रुपये का लाइफ इंश्योरेंस कवर दिया जा रहा है। बैंक की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर शालिनी वरियर (Shalini Warrier) ने कहा कि ग्रुप क्रेडिट शील्ड प्लान को फेडरल बैंक के क्रेडिट कार्ड के दायरे को बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है। उन्होंने कहा कि इस प्लान के लिए पूरी तरह से डिजिटल प्रक्रिया अपनाई गई है। जिससे ग्राहकों को सुविधा होगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।