Federal Bank: अगर आप फेडरल बैंक (Federal Bank) के ग्राहक हैं तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है। बैंक के क्रेडिट कार्ड यूजर्स को एक ग्रुप क्रेडिट शील्ड (Group Credit Shield) की सुविधा मिलेगी। इस शील्ड के तहत यूजर्स को क्रेडिट लिमिट के बराबर अधिकतम 3 लाख रुपये तक का लाइफ इंश्योरेंस (Life Insurance) कवर मुहैया कराया जा रहा है। इसके लिए फेडरल बैंक ने Ageas फेडरल लाइफ इंश्योरेंस (Ageas Federal Life Insurance) के साथ पार्टनरशिप की है।
फेडरल बैंक ने एक बयान में कहा है कि ग्रुप क्रेडिट शील्ड एक एक्सक्लूसिव कवर है। इसमें क्रेडिट लिमिट के बराबर यूजर्स को 1 साल के टर्म के लिए अधिकतम 3 लाख रुपये तक का लाइफ इंश्योरेंस कवर दिया जाएगा।
सिर्फ 3 सेकंड में मिल जाएगा प्लान
बैंक ने कहा है कि इसके लिए क्रेडिट कार्ड यूजर्स को एक्स्ट्रा डाक्यूमेंट्स या मेडिकल एग्जामिनेशन (medical examinations) की जरूरत नहीं होगी। ये एक सिंगल प्रीमियम प्लान है। बैंक ने इस प्लान को लेकर कहा है कि ये उन ग्राहकों, खासकर युवाओं के लिए है जो ग्राहक सेफ्टी और सिक्योरिटी जरूरी समझते हों। ग्रुप क्रेडिट शील्ड प्लान को महज 3 सेकंड में लिया जा सकता है। इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर पर बस कुछ क्लिक करना होता है। मौजूदा समय में फेडरल बैंक क्रेडिट कार्ड के तीन वेरिएंट मुहैया कराता है। जिसमें सेलेस्टा, इंपेरियो और सिगनेट (Celesta, Imperio and Signet) के नाम शामिल हैं। ये तीनों कार्ड क्रमशः वीजा, मास्टरकार्ड और रुपे नेटवर्क पर चलाए जाते हैं।
फेडरल बैंक ने कहा है कि ग्राहकों को इस कार्ड पर खर्च करने की आजादी के साथ जीवन की सुरक्षा भी मुहैया कराई जा रही है। फेडरल बैंक का मानना है कि ग्रुप क्रेडिट शील्ड कार्ड की मदद से उसे अपने ग्राहकों का आधार बढ़ाने में मदद मिलेगी।
कर्ज चुकाने में होगी आसानी
क्रेडिट कार्ड यूजर्स की असामयिक मृत्यु होने पर कर्ज का पैसा घर वालों को चुकाने की नौबत नहीं आएगी। इसकी वजह ये है कि 3 लाख रुपये का लाइफ इंश्योरेंस कवर दिया जा रहा है। बैंक की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर शालिनी वरियर (Shalini Warrier) ने कहा कि ग्रुप क्रेडिट शील्ड प्लान को फेडरल बैंक के क्रेडिट कार्ड के दायरे को बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है। उन्होंने कहा कि इस प्लान के लिए पूरी तरह से डिजिटल प्रक्रिया अपनाई गई है। जिससे ग्राहकों को सुविधा होगी।