होली का त्योहार बेहद नजदीक आ गया है। ऐसे में उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने सूबे की जनता को बड़ा तोहफा दिया है। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को फ्री में गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया है। इसके लिए राज्य सरकार ने तीन अरब रुपये की धनराशि स्वीकृत की है, ताकि ज्यादा से ज्यादा महिला लाभार्थी इस योजना का फायदा मिल सके। उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की 1.85 करोड़ से अधिक लाभार्थी हैं। ऐसे में अब ये लाभार्थी फ्री में गैस सिलेंडर रिफिल का फायदा उठा सकती हैं।
बता दें कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत महिला लाभार्थियों को फ्री में एलपीजी सिलेंडर दिए गए हैं। इसके बाद भाजपा ने अपने चुनावी संकल्प पत्र में दिवाली और होली पर इन लाभार्थियों को फ्री में सिलेंडर रिफिल देने का वादा किया था।
करोड़ों परिवार को मिलेगा फायदा
योगी सरकार के इस कदम से प्रदेश के 1.86 करोड़ परिवारों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का सीधा फायदा मिलेगा। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 1,890 करोड़ की धनराशि से यूपी क 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी दी जाएगी। राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ के लोकभवन सभागार में पात्रों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी का वितरण करेंगे। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत प्रदेश में साल में दो बार होली और दीपावली के अवसर पर फ्री एलपीजी सिलेंडर दिया जाता है। इसी के तहत होली से पहले मुफ्त एलपीजी सिलेंडर दिए जा रहे हैं।
केंद्र सरकार से मिलती है 300 रुपये की सब्सिडी
दरअसल, उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को 300 रुपये की सब्सिडी केंद्र सरकार देती है। इस योजना के तहत बाकी छूट राज्य सरकार की ओर से मुहैया कराई जाती है।
दरअसल, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गरीब महिलाओं को फ्री में एलपीजी गैस कनेक्शन मुहैया कराया जाता है। ताकि उन्हें सुरक्षित और सस्ता ईंधन मिल सके। इस योजना के तहत दिए गए एलपीजी कनेक्शन से लाखों महिलाओं को रसोई में लकड़ी, कोयला या अन्य पारंपरिक ईंधन से होने वाली बीमारियों से बचाव होता है।