Credit Cards

Gold Silver Price: रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण सोने-चांदी ने लगाई लंबी छलांग, 51400 के पार Gold

Gold Price Today 24th February: रूस-यूक्रेन युद्ध ने सोने और चांदी को चमका दिया है

अपडेटेड Feb 24, 2022 पर 1:11 PM
Story continues below Advertisement
Gold Silver Price: रूस-यूक्रेन युद्ध ने सोने-चांदी को चमकाया, सोना 51400 के पार- क्या फिर बनाएगा नया पीक

Gold Price Today 24th February: रूस-यूक्रेन युद्ध ने सोने और चांदी को चमका दिया है। सर्राफा बाजार में सोना 51 हजार और चांदी 66 हजार के पार कारोबार कर रहा है। सोने चांदी ने बुलियन मार्केट में रूस-यूक्रेन क्राइसिस के डर से लंबी छलांग लगा दी है। 10 ग्राम सोने का भाव आज 1370 रुपये गिरकर 51,419 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। वहीं, चांदी 66,501 रुपये किलो पर खुली। आज IBJA की वेबसाइट पर यह रहे सोने के भाव..

आज का सोने का भाव

24 कैरेट सोने का भाव 51,419 रुपये पर खुला। कल बुधवार को सर्राफा बाजार में सोने का दाम 50,049 रुपये पर बंद हुआ। आज दाम में 1370 रुपये की गिरावट आई। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 51213 रुपये रही। अब 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 47100 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव 38564 रुपये पर पहुंच गया। आज 14 कैरेट गोल्ड का रेट 30080 रुपये रहा।


चांदी का रेट

सर्राफा बाजार में एक किलोग्राम चांदी का रेट 66501 रुपये रहा। चांदी का रेट कल 64203 रुपये रहा। चांदी में 2,298 रुपये की तेजी आई।

आज का भाव

IBJA की वेबसाइट पर यह रहे सोने और चांदी के भाव​

मेटल 24 फरवरी के रेट (रुपये/10 ग्राम) 23 फरवरी के रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 51419 50049 1370
Gold 995 (23 कैरेट) 51213 49849 1364
Gold 916 (22 कैरेट) 47100 45845 1255
Gold 750 (18 कैरेट) 38564 37537 1,027
Gold 585 ( 14 कैरेट) 30080 29279 801
Silver 999 66501 Rs/Kg 64203 Rs/Kg 2,298 Rs/Kg

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।